नानगुर  में बस्तर बेटा ने कहा -हमारे लिए  बस्तरवासी सबसे पहले है...

नानगुर  में बस्तर बेटा ने कहा -हमारे लिए  बस्तरवासी सबसे पहले है...
नानगुर  में बस्तर बेटा ने कहा -हमारे लिए  बस्तरवासी सबसे पहले है...
नानगुर  में बस्तर बेटा ने कहा -हमारे लिए  बस्तरवासी सबसे पहले है।
 
 
अध्यक्षों की समीक्षा बैठक बुथ पर मैनेजमेंट प्रशिक्षण,     बारिकी सिखाई गई
 
जगदलपुर : मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद  नानगुर पहुंचे  जहां बस्तर बेटा के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा और उनका आत्मीय स्वागत किया गया । पश्चात उन्होंने नानगुर मंडल के पंचायत अध्यक्षों का समीक्षा बैठक लिया इस मौके पर बूथ जिम्मेदार सदस्यों के बीच मैनेजमेंट प्रशिक्षण   कर उन्हें बारिकी सिखाई गई।
 
इस दौरे में नवनीत ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वर्तमान विधायक की ग्रामीण क्षेत्र विकास विरोधी नीति,कुशासन के चलते नानगुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत एवं निवासी अपने वास्तविक विकास से वंचित है। उन्होंने कहा कि मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस मिलकर जन जागरूकता के साथ समस्याओं का समाधान करेगी हमारे लिए जनता ,बस्तरवासी सबसे पहले है।
 
इस अवसर पर संतोष सिंह, अजय बघेल,प्रीतम नाग,रूपेश सेठिया,रामू नाग,ओम मरकाम,संतोष यादव आदि पदाधिकारी एवं मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।