कमार परिवार के लिए मसीहा बने सर्व आदिवासी समाज के युवा...गर्भवती महिला की विपरीत परिस्थितियों में रक्तदान के साथ आर्थिक मदद किया...

कमार परिवार के लिए मसीहा बने सर्व आदिवासी समाज के युवा...गर्भवती महिला की विपरीत परिस्थितियों में रक्तदान के साथ आर्थिक मदद किया...

जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत छिपली निवासी सुरेन्द्र कमार की गर्भवती पत्नी धर्मिन कमार कुछ दिनों से मलेरिया संक्रमित थे। जिसे उपचार के लिए नगरी स्वास्थ्य केंद्र में पीड़ित महिला के पति ने भर्ती कराया था। वहीं महिला मरीज गर्भवती होने के साथ मलेरिया संक्रमित होने की वजह और शरीर में खून की कमी देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया था। वहीं पीड़ित परिवार महिला के पति के पास आर्थिक समस्या बनी हुई थी परिवार में माता पिता पहले ही गुजर चुके हैं वहीं एक भाई के अलावा भाभी घर पर हैं।मगर उनका भी परिवार का माली हालत कमजोर है। जिस वजह से गर्भवती महिला के पति चिंतित थे।इसी दरम्यान नगरी निवासी जिला सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के संगठन मंत्री कोयतूर नीलू छेदैहा भी अपनी धर्मपत्नी का इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे अस्पताल परिसर में मायूस सुरेन्द्र कमार की स्थिति देख उनकी समस्या को विस्तार से जानकारी ली उनकी गंभीर समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक मानवता का परिचय देते हुए डाँक्टर से चर्चा की एम्बुलेंस की भी ब्यवस्था की साथ ही अपने जिला के युवा संगठन से चर्चा कर जिला अस्पताल उपचार हेतू पहुँचाने में मदद किया।डाक्टरों के बताए अनुसार महिला आठ महिने से गर्भवती है और उनके शरीर में मात्र 6 ग्राम खून है खून की कमी से गर्भवती के साथ नवजात शिशु को खतरा देखते हुए जिला सर्व आदिवासी समाज के युवाओं के सहयोग से जिला अस्पताल में कमार परिवार ने अपने पत्नी को भर्ती कराया। जिस दौरान उनके पास मात्र 200 रुपये थे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी।उनकी खराब स्थिति की जानकारी सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश ध्रुव,धमतरी जिला युवा प्रभाग कार्यकारी जिलाअध्यक्ष तीजेन्द्र कुंजाम को हुआ तो जिला अस्पताल पहुँचकर पीड़ित परिवार और मरीज से मिलकर विस्तार से जानकारी ली और हरसंभव सहयोग करने की दिलाशा दिलाई।इस दौरान मरीज को खून की आवश्यकता देखते हुए समाजिक युवाओं तक रक्तदान के लिए संदेश दिया।वहीं सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग कुरुद के तहसील अध्यक्ष विजयेंद्र मंडावी ने पहली यूनिट और धमतरी के भारत उईके ने दूसरी यूनीट मरीज के लिए रक्तदान किया और अपनी मानवता का बखूबी परिचय दिया।साथ ही जिले के आदिवासी समाज के युवाओं ने थोड़ी थोड़ी रकम इकठ्ठे कर तकरीबन 11200 रूपये की आर्थिक मदद की जिनसे कमार परिवार को उपचार कराने में मदद मिली वहीं अभी भी मरीज जिला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं सप्ताह दिनों से जिला महासचिव संतोष कुंजाम के साथ विजेन्द्र मंडावी, खिलेश नेताम,हेमंत ध्रुव, और आदिवासी समाज के युवाओं व्दारा कमार दंपति को हरपल सहयोग प्रदान कर रहे हैं जो वास्तव में प्रेरणादायक है वहीं जिले में विषम परिस्थिति में एक निर्धन लाचार परिवार को युवाओं व्दारा सहयोग को लेकर चर्चा हो रही है।