अम्बिकापुर : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तकिया मजार शरीफ पहुंचकर उर्स कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

Food Minister Amarjeet Bhagat reached Takiya Mazar Sharif and inspected the venue of Urs

अम्बिकापुर : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तकिया मजार शरीफ पहुंचकर उर्स कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
अम्बिकापुर : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तकिया मजार शरीफ पहुंचकर उर्स कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

अम्बिकापुर - हर साल की तरह इस साल भी 14-15 16 मई को उर्स का कार्यक्रम आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उपस्थित रहेंगे।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तकिया मजार शरीफ पहुंचकर चादर चढ़ाई और साथ ही अमन चैन शांति की दुआएं मांगी देश में हो रहे दंगे उसको लेकर आपसी भाईचारे बने रहे और साथी सामने में कर्नाटक चुनाव है जिसमें हमारी कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ सरकार में वापसी करें और सभी का साथ सभी का विकास हो एक दूसरे का सहयोग, देश और प्रदेश वासियों के लिए दुआएं भी मांगी 

इस दौरान - और उस कमेटी के सदर इरफान सिद्दीकी,अफजाल अंसारी,पिक्कू खान,लक्ष्मी गुप्ता, परवेज आलम गांधी,सोहराब फिरदौसी, सदाब आलम रिज़वी, सिक्कू सोनी,नीतीश ताम्रकार, निक्केत चौधरी, सैफ, मोनू सिंह सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।