CG:बेमेतरा जिले मे कोविड गाइडलाइंस का खुलेआम उड़ रहा है धज्जियां...प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी ही बना रहे है कोविड प्रोटोकॉल का मजाक...स्कूली बच्चों को अनाधिकृत रूप से लोकार्पण कार्यक्रम में किया गया शामिल ...पढिए पूरा खबर




जिला ब्युरो:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में कोविड गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ रही है जिसमे अधिकारी कर्मचारी लोग ही मजाक बना कर रख दिये है आम आदमियों से तो मास्क न लगाने पर 200 रु की चालानी कार्यवाही हो रही है दूसरे तरफ स्कूल का कार्यक्रम न होने के बाद भी स्कूली बच्चों को भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में अनाधिकृत रूप से धकेला जा रहा है इससे अधिकारियों का दोहरा मापदंड स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है
लोकार्पण कार्यक्रम के इतने भीड़ मे इक्के दुक्के लोग ही मास्क लगाए हुए दिख रहा है और मजे की बात पूरा प्रशासनिक अमला कार्यक्रम मे मौजूद है जबकि कोविड के पॉजिटिव केश की बहुतायत मात्रा जिले में गत दिनों देखी गई है इसी प्रकार जिले में अनेकों जगह बिना परमिशन के भागवत और नवधा रामायण की आयोजन हो रही है जिसमे विभिन्न विभिन्न गांवों से लोग आकर कार्यक्रम में शामिल हो रहे है जिला प्रशासन का यही रवैया रहा तो बहुत जल्द आने वाले दिनों में पाजिटिविटी की संख्या देखने को मिल सकती है खासकर स्कूली बच्चों के सेहत के इस तरह बेवजह भीड़ भरी कार्यक्रमो में असावधानी पूर्वक शामिल होना बहुत घातक भरा निर्णय हो सकता है ।