थाना कोड़ेनार अंतर्गत ग्राम पंचायत सालेपाल 1 मे खसरा क्रमांक 616 भूस्वामी खाते धारक सुबंधु कश्यप, का तीन एकड़ मे रोपा गया धान धर्म के नाम पर लुटकर किया गया था जब्त, अब बेचने कि त्यारी, गैर कानूनी कृत्य जिम्मेदार करें कार्यवाही पीड़ित को दिलाए न्याय, नहीं तो करूँगा आंदोलन - नरेन्द्र भवानी, छ. यु. म./आप नेता




थाना कोड़ेनार अंतर्गत ग्राम पंचायत सालेपाल 1 मे खसरा क्रमांक 616 भूस्वामी खाते धारक सुबंधु कश्यप, का तीन एकड़ मे रोपा गया धान धर्म के नाम पर लुटकर किया गया था जब्त, अब बेचने कि त्यारी, गैर कानूनी कृत्य जिम्मेदार करें कार्यवाही पीड़ित को दिलाए न्याय, नहीं तो करूँगा आंदोलन - नरेन्द्र भवानी, छ. यु. म./आप नेता
थाना कोड़ेनार अंतर्गत,धर्म के आड़पर नवंबर 2023 मे खड़े धान फसल काटकर लूटने जैसे कृत्य कर धान किये थे जप्ती, अब मार्च 2024 मे बेचने का प्रयास मामला लूट डकैती जैसा कृत्य, पीड़ित को जिम्मेदार दिलाए न्याय हो कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी, छ. यु. म./आप नेता
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व आम आदमी पार्टी के जगदलपुर विधानसभा पूर्व प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर बताया है कि ग्राम पंचायत सालेपाल 1 के गांव कोतवार श्री सुबंधु कश्यप मेरे कार्यालय पहुँच न्याय कि गुहार लगाते हुवे उनका समस्या को बताया और तत्काल हमने पीड़ित कि साहयता हेतु कदम उठाते हुवे तत्काल दिनांक 7 मार्च को ही थाना कोड़ेनार प्रभारी , सम्बंधित तहसीलदार एवं जिलाधिकारी बस्तर जी को सोशल मिडिया के माध्यम से मामले को संज्ञान मे लाने का कार्य कर, लिखित शिकायत प्रार्थी सुबंधु के नाम आवेदन भी थाना मे देने को भेजा कार्यवाही होगा या नहीं देखने योग्य विषय होगा !
भवानी ने बताया है कि ग्राम सालेपाल 1 मे नवंबर 2023 मे गांव के उक्त लोग जिनका नाम जद शिकायत पत्र मे उल्लेख है धर्म के आड़पर गांव के ही कोतवार भाई सुबंधु के तीन एकड़ का खड़े फसल को जबरन काटकर जबप्ति जैसा बना लिए और रख लिए, जिसके बाद गांव कोतवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई किन्तु अब मार्च 2024 के दिनांक 7 तारीख को उसी धान को मिड़ाने के लिए वही उक्त गांव के लोग मशीन लाके मिड़ाने का प्रयास कर धान को बेचने का प्रयास किया जा रहा था, पर पीड़ित सुबंधु ने तत्काल हमारे कार्यालय पहुँच मामले को संज्ञान मे डाला और हमने भी तत्परता दिखाए हुवे यह घटना पर आपत्ति दर्ज कराते हुवे, यह कृत्य पर लगाम लग पाया, किन्तु बात चिंता का यही तक नहीं है, बस्तर जैसा इलाका मे यह आम बात होता जा रहा है, देश पंचायत संविधान कानून से चलता है, पर यहाँ मनमाने लोग कानून को हाथ मैल समझ यह सब गंभीर कृत्य को अंजाम दें रहें है, कानून लाचार दिखाई पड़ रहा है ऐसे समय मे हालात नाजुक है, कानून को अपना काम दमदारी से करना चाहिए नहीं तो समय समय मजबूरन हम सड़क कि लड़ाई लड़ संविधान का परिपालन कराने हेतु आंदोलन करना पड़ेगा, जिम्मेदार तत्काल मामले को संज्ञान मे लेकर धान लूट व डकैती जैसे कृत्य पर नामजद शिकायत आवेदन पर विचार कर कार्यवाही करने कि कृपा करें !