जॉइंट्स क्लब प्रगति के तत्वाधान में किया पौधारोपण

जॉइंट्स क्लब प्रगति के तत्वाधान में किया पौधारोपण

भीलवाड़ा। जॉइंट्स क्लब प्रगति के तत्वाधान में चेयर पर्सन सोनाक्षी शर्मा ने बताया कि राजुला स्कूल पुर में 7 ट्री गार्ड के साथ पौधे लगाए गए, राजोला स्कूल की प्रिंसिपल आशा जोशी ने ज्वाइंस क्लब प्रगति का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम में सचिव एडवोकेट अनीता व्यास,  वीना शर्मा, सविता विजयवर्गीय, उषा अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।