शहर मे लाखों के विकास कार्यो का विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन...

शहर मे लाखों के विकास कार्यो का विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन...
शहर मे लाखों के विकास कार्यो का विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन...

चौमुखी विकास के लिये संकल्पित है भाजपा सरकार - किरणदेव

शहर मे लाखों के विकास कार्यो का विधायक किरण देव ने किया भूमिपूजन

जगदलपुर : शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में लाखों के विकास कार्यों का विधायक  किरण देव ने विधिवत भूमिपूजन  किया । भूमि पूजन के दौरान महापौर  सफीरा साहू ,निगम अध्यक्ष  कविता साहू ,पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी साथ उपस्थित थे ।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में बीटी रिनोवेशन कार्य में लाल साहू से पांडे घर तक ,बस्तर डीजल से चित्रकूट रोड तक ,गुप्ता गली के सामने से मुर्शिद निवास तक बीटी रिनोवेशन कार्य का भूमि पूजन किया गया।

वही शहीद गुंडाधुर पार्क  के पास  सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया , जिसकी कुल लागत 65 लाख रुपए की है । भूमि पूजन के दौरान विधायक किरण देव ने कहा कि शहर विकास में राशि की कमी नहीं होगी ,विकास कार्य लगातार किए जाएंगे ,जनता के मूलभूत समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है ।

हमारी सरकार प्रदेश के जनता के प्रति वचनबद्ध की जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास होगा । भूमि पूजन किए गए कार्य तय सीमा में और गुणवत्ता के साथ होना चाहिए  हमारी सरकार हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप प्रदेश एवं शहर का चौमुखी विकास होगा ।

महापौर  सफीरा साहू ने भी अपनी बात रखी इस दौरान एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव ,सुशीला बघेल ,सुषमा कश्यप ,अनीता नाग ,पार्षद  सविता गुप्ता ,राजपाल कसेर ,भारती श्रीवास्तव ,त्रिवेणी रंधारी,नीलम यादव ,खेम सिंह देवांगन ,दिगंबर राव ,आयुक्त  हरेश मंडावी ,नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ,महामंत्री भाजपा रामाश्रय सिंह ,मनोहर दत्त तिवारी ,आरेंद्र सिंह,राजेश श्रीवास्तव ,अनिल लुककड,व काफी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे ।

मंच संचालन  सुरेश गुप्ता के द्वारा किया गया :

वहीं कार्यक्रम के अंत पर पार्षद की नेतृत्व में वार्ड वासियों ने विधायक श्री किरण देव का अभिनंदन करते वार्ड विकास पर मांग पत्र भी दिया ।