DHAMTARI : एक दिवसीय राज्योत्सव समारोह एक नवम्बर को खेल परिसर में, कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने अधिकारियों को सौंपा दायित्व....

DHAMTARI : एक दिवसीय राज्योत्सव समारोह एक नवम्बर को खेल परिसर में, कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने अधिकारियों को सौंपा दायित्व....

धमतरी जिला स्तरीय एक दिवसीय राज्योत्सव समारोह आगामी एक नवम्बर को स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपा है। पूरे आयोजन का नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया को बनाया गया है।

जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को प्रशासकीय नियंत्रण एवं स्टॉल आबंटन का कार्य सौंपा है। इसी प्रकार कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग और कार्यपालन अभियंता जल प्रबंध संभाग कोड-38 को स्टेज निर्माण, स्टेज सजावट कार्य, बेरिकेडिंग, लेवलिंग, बैठक व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण को स्टॉल निर्माण, आयुक्त नगरपालिक निगम और कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को पण्डाल एवं स्थल आबंटन नक्शानुसार चिन्हांकित करने, जिला आबकारी अधिकारी को मोमेंटो, शॉल-श्रीफल एवं प्रमाण-पत्र तैयार करने, खाद्य विभाग एवं आयुक्त नगरपालिक निगम को भोजन व्यवस्था करने, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को मुख्य अतिथि एवं व्हीआईपी के रूकने की सभी व्यवस्था करने, सहायक संचालक उद्यान को फूलमाला, बुके तथा स्टेज के आसपास गमले की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी को वाहन व्यवस्था करने, तथा आवश्यकतानुसार बस एवं छोटे वाहनों की व्यवस्था करने, वन मण्डलाधिकारी सामान्य वन मण्डल धमतरी को बांस-बल्ली की व्यवस्था करने, कार्यपालन अभियंता छ.ग. विद्युत कम्पनी को जनरेटर की व्यवस्था करने, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत/यांत्रिकी को लाइट एवं साउण्ड सिस्टम का इंतजाम करने, जिला सेनानी नगर सेना धमतरी को फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार निमंत्रण कार्ड की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को डीपीसी के सहयोग से करने कहा गया है। ग्रुप को ठहराने की व्यवस्था पीड्ब्ल्यूडी न्यू सर्किट हाउस लोहरसी, कम्युनिटी हॉल नगरपालिक निगम, हरिदहा साहू समाज भवन और मेनोनाइट स्कूल में की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लाने एवं ले जाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी और पीजी कॉलेज धमतरी की प्राध्यापक को जिम्मेदारी गई है। मंच पर जलपान की व्यवस्था खनिज अधिकारी द्वारा की जाएगी, साथ ही चिकित्सा व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला आयुर्वेद अधिकारी को संयुक्त रूप से सौंपी गई है।

विभागों द्वारा लगाई जाएगी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनीः- कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें सिंचाई विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, लीड बैंक, उद्योग व्यापार एवं रोजगार विभाग, कौशल विकास, खाद्य एवं सहकारिता, खादी ग्रामोद्योग एवं हस्तशिल्प, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, पुलिस, विधिक सेवा प्राधिकरण, नगर निगम, एनआरएलएम एवं एनयूएलएम, जिला पंचायत/प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राजीव गांधी शिक्षा मिशन एवं स्कूल शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, जनसम्पर्क विभाग, परिवहन, विद्युत विभाग, क्रेडा, समाज कल्याण, रेशम, मत्स्यपालन, उद्यान, पशुधन विकास और कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे।