वनवासी विकास समिति जगदलपुर द्वारा मकर संक्रांति दान संग्रहण केंद्र का किया आयोजन




जगदलपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंध वनवासी विकास समिति द्वारा मकर संक्रांति दान संग्रहण केंद्र का आयोजन किया गया। जिसमें दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वनवासी विकास समिति अपने वनवासी बंधुओं को राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा से वर्षों से निरंतर कार्यरत है इस पुनीत कार्य की सफलता हेतु विभिन्न प्रकार के आयाम एवं प्रकल्पों के माध्यम से अपने असंख्य कार्यकर्ता सुदूर वानंचलो मे सक्रियता से कार्यरत है।
चिकित्सा,सेवा,शिक्षा विकास, खेल एवं समाज कल्याण ऐसे 613 विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से कल्याण आश्रम का कार्य सफलतापूर्वक संचालित है। स्वावलंबी स्वाभिमानी देशभक्त एवं इस महान राष्ट्र के गौरवशाली नागरिक का कर्तव्य निभाने तथा अपनी अस्मिता की रक्षा हेतु बस्तर संभाग में 5 छात्रावास संचालित हैं जिसमें 180 बच्चे रहते हुए शिक्षा प्राप्त करते हैं यहां संचालित समस्त कार्य समाज आधारित है व आप जैसे सक्रिय एवं सहयोगी लोगों से ही धन एवं साधन एकत्रित होते है। मकर संक्रांति के पवन अवसर पर दान देने की प्राचीन परंपरा चली आ रही है।
दान संग्रहण केंद्र जिसमे मदर टेरेसा सामुदायिक भवन, बोधघाट हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी गार्डन, गोविन्द प्रसाद शर्मा, बैलाबाजार पारा, लालबाग हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, तिलक नगर ग्रीन सिटी, अघनपुर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं अशोका लाइफ स्टाइल मे केंद्र खोला गया था जिसमे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से दानदाताओं ने दान किया। जिसमे दाल, चावल,धान,वस्त्र, नगद, बर्तन एवं दैनिक उपयोगी सामग्री दी गई इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के उमेश सिंह ने कहा दानदाता अपनी स्वेक्षा से भरपूर दान कर रहे है हमें समस्त दान दाताओ पर गर्व है इस अवसर पर वनवासी आश्रम के कार्यकर्त्ता गणेश नाग, विजय पोयामी सहित उमाकांत सिंह,धरम पाल महावर,सुरेश गुप्ता, पार्षद राजपाल कसेर, संग्राम सिंह राणा,रोशन झा,सूर्यभूषण सिंह, कृष्णा झा, विजय झा फौजी,अमर झा, उपस्थित थे।