छात्रावास की सामग्री हड़पने वाले विधायक को जेल में डाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - तरुणा साबे

छात्रावास की सामग्री हड़पने वाले विधायक को जेल में डाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - तरुणा साबे
छात्रावास की सामग्री हड़पने वाले विधायक को जेल में डाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - तरुणा साबे

छात्रावास की सामग्री हड़पने वाले विधायक को जेल में डाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - तरुणा साबे

 

विधायक द्वारा छात्रावास की सामग्री हड़पने के मामले में सीईओ, सरपंच सहित फर्म संचालक पर चलाया जाए मुकदमा - आम आदमी पार्टी


जगदलपुर। बस्तर जिला के बास्तानार विकासखण्ड के बालक छात्रवास के जिम के नाम पर आई सामग्री को स्थानीय विधायक द्वारा हड़प लेने की जानकारी मशहूर समाचार पत्र के माध्यम से सार्वजनिक होते ही मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व लोकसभा सचिव तरुणा साबे ने कहा कि 'एक चुने हुए विधायक जब अपने क्षेत्र में आने वाले सरकारी छात्रावास से सामग्री की चोरी कर रहे हैं, तब अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की वास्तविकता का अंदाजा स्वयं ही लग जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि अभी हाल ही में राज्य के आबकारी मंत्री ने कहा था कि बस्तर में विकास कार्यो के लिए पैसे की कमी नही है। तो क्या उनके इस बयान का तात्पर्य यह लगाया जाये कि कांग्रेसी विधायकों के विकास के लिए पैसे की कमी नही है? क्या योजनाओं के नाम से पैसे हड़प जाना ही विकास की परिभाषा है।

कांग्रेस सरकार में स्कूली शिक्षा और बच्चों को अन्य सुविधा का क्या महत्व है बास्तानार के इस घटना से साबित होता है। कांग्रेस सरकार के विधायक राजमन बेंजाम बच्चों के सामग्री  हड़प करने में भी बाज़ नही आये।

उन्होंने कहा हैकि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और विधायक को लाभ पहुँचाने में संलिप्त सभी अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। विधायक के द्वारा किया गया कृत्य अशोभनीय है अतः इस गंभीर मामले के बाद विधायक की विश्वनीयता शेष नही रह जाती है।

आम आदमी पार्टी की बस्तर लोकसभा सचिव तरुणा साबे ने प्रेस के माध्यम से कहा कि मुखमंत्री भूपेश बघेल को अगर वाकई में बच्चों की शिक्षा और भविष्य की फिक्र है तो जिस प्रकार पंजाब के लोकमान्य मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने आरोप लगने पर अपने मंत्री को पदमुक्त कर जेल में डाल दिया वैसे ही अपने विधायक को हटा कर जेल में डालकर दिखाए।