VIDEO:धमधा नगर कि पुर्वी जैन दीक्षार्थी बहन का हुआ धमधा में भव्य शोभायात्रा के साथ अभिनंदन

VIDEO:धमधा नगर कि पुर्वी जैन दीक्षार्थी बहन का हुआ धमधा में भव्य शोभायात्रा के साथ अभिनंदन
धमधा नगर कि बेटी पुर्वी जैन

 

संजूजैन बेमेतरा(धमधा):धमधा नगर के दीक्षार्थी बहन पुर्वी जैन के अभिनंदन समारोह जुलुस में नगर सहित क्षेत्र के लोग हुए शामिल धमधा निवासी विनोद - वंदना जैन की सबसे बड़ी 20 वर्षीया सुश्री पूर्वी छाजेड़ ने अपनी पूरी जिंदगी समाज की उत्थान समाज हित के लिए त्याग करने का फैसला ली है ।जिसके लिए वो अपने गुरुवर श्री राम जी से अनुमति ली । अनुमति मिलने के पश्चात ब्यावर राजस्थान से धमधा आने पर स्वागत अभिनन्दन किया गया ।

वही दीक्षांत समारोह पर धमधा में उनके  निवास से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जो जय स्तंभ चौक, से ढीमर पारा चौक ,बजरंग चौक, दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल स्कूल पर सम्मान किया गया पुर्वी छाजेड़ के दीक्षांत समारोह के साथ ही जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाते हुए यह दीक्षांत समारोह व जन्मदिन पर ऊँट ,घोड़ा , हाथी , उनकी शोभायात्रा का शोभा बढ़ाई ।

सुश्री पूर्वी छाजेड़ आचार्य राजेशमुनि को वो प्रेरणा गुरु वही दीक्षांत गुरु आचार्य भगवन श्री  रामलाल जी म. सा. के सानिध्य में  28 अक्टूबर को राजस्थान के ब्यावर में दीक्षा समारोह एवं केश लोचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ  सुश्री पूर्वी छाजेड़ धमधा  में ही 12 वीं तक शिक्षा ली है । पूर्वी छाजेड़ अलग अलग समय में 4 साल से अपने गुरूजनो से संपर्क में थी । उन्ही में से 2 वर्ष वैराग्य काल के रूप में गुरुजनों के साथ ब्लावर राजस्थान में रही ।

इस अवसर पर धमधा साजा के पूर्व विधायक पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना,धमधा जैन श्री संघ के अलावा, बेमेतरा जिले के जैन श्री स़ंघ अन्य जगहों के संघ पहुंचे थे इस अभिनंदन समारोह में

=====
Nayabharat.live :7000885784