विशाल रक्त शिविर एवं विधिक जानकारी परिक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगांव के तत्वाधान में सादर संपन्न हुआ...

विशाल रक्त शिविर एवं विधिक जानकारी परिक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगांव के तत्वाधान में सादर संपन्न हुआ...
विशाल रक्त शिविर एवं विधिक जानकारी परिक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगांव के तत्वाधान में सादर संपन्न हुआ...

नगरी ,बेलरगांव परिक्षेत्रीय कर्मचारी, व्यापारी एवं युवा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 2 जनवरी 2023 दिन सोमवार को साहू सदन बेलरगांव में माननीय न्यायाधीश महोदय भावेश कुमार वट्टी जी व्यवहार न्यायालय नगरी की मुख्य आतिथ्य में विशाल रक्त शिविर एवं विधिक जानकारी का कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिला रेडक्रास सोसायटी धमतरी के मार्गदर्शन में इस विशाल रक्त शिविर में 45 रक्त वीरों ने अपना रक्त दान देकर समाज व क्षेत्र के लिए अनुकरणीय उदाहरण बने जिसमें सभी समाज वर्गों के युवा साथी बढ़-चढ़कर भाग लिए जिसे देखकर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी प्रभारी श्री शैलेंद्र गुप्ता समाजसेवी शिवा प्रधान, लक्ष्मण पहलवान धमतरी सेवानिवृत्त डॉक्टर एस के नाग एवं डॉक्टरों के टीम द्वारा रक्तदान के महत्व बताते हुए आए हुए युवा साथियों को रक्तदान करने प्रेरित किया गया साथ ही साहू समाज के इस प्रयास को भी सराहा गया। तत्पश्चात न्यायाधीश महोदय के नेतृत्व में आए वरिष्ठ अधिवक्तागण एडीओपी यादव साहब अभिषेक जैन जागेश सोलंकी, मनोज ठाकुर, सुरेश प्रजापति एवं नए तहसील बेलरगांव के तहसीलदार माननीय मुकेश कुमार गजेंद्र जी द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को विधि संबंधित जानकारी दिया गया जिसमें परिवारिक झगड़े, तलाक, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, पास्को एक्ट ,जमीनी विवाद, अंधविश्वास मोटर व्हीकल एक्ट, साइबर क्राइम, बटवारानामा लोक अदालत एवं विभिन्न आपसी लड़ाई झगड़े निपटारा के कानूनी पहलुओं की बारीकी से जानकारी दिया गया साथ ही गांव व्यवस्था एवं सामाजिक व्यवस्था के आपसी सामंजस्य बनाने की महत्व को सराहा गया। साहू समाज के इस रचनात्मक कार्यक्रम को मार्गदर्शन एवं सफल बनाने के लिए आए हुए अतिथियों अधिकारियों एवं सभी सामाजिक जनों का परिक्षेत्रीय अध्यक्ष मनीराम साहू तहसील महासचिव सुभाष चंद साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन कुमार साहू व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश चंद साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया..

   इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष पुनीत राम साहू पूर्व संरक्षक डोमार सिंह साहू तत्कालीन परि. अध्यक्ष बृजलाल पूर्व जिला कर्मचारी संयोजक पदुमलाल साहू तहसील अंकेक्षक टिकेश्वर साहू चमरू राम चुन्नू साहू सनातन साहू मुकेश साहू खेमन साहू भूपेंद्र साहू सीताबाई साहू कमला साहू उर्वशी साहू महेश्वरी साहू ललिता बाई साहू *रक्त दानदाता* नारद साहू सुभाष चंद साहू जीतू साहू हेमेंद्र देवांगन हेम कृष्णा पटेल अमन रजा होमेश देवांगन हेमचन्द्र कुमेटी शिक्षक चंद्रहास साहू गोविंद निषाद शंकर साहू कृष्ण कोटेन्द्र हरीश निर्मलकर मोहित सेन चैतन्य साहू श्रवण हरिशंकर योगेंद्र साहू पवन साहू केसर यादव रोशन अजय उपेंद्र पोषण लक्ष्मीकांत कमलेश देवांगन कृष्णा मुकुंद तरुण कमलेश गिरवर धर्मराज जितेंद्र दुलेश्वर रविंद्र साहू दिवाकर देवांगन केशव साहू भारत प्रदीप साहू खेमलाल दिवाकर देवांगन खेमू गोपाल साहू यतेंद्र साहू टीकम साहू सुरेश साहू शोभ सिंह सीता राम सोमेश तोरण साहू, रवि साहू उमेश साहू राजू साहू लोमस मानसिंग समाज सेवक नेमीचंद साहू राजकुमार साहू एवं समस्त ग्रामीण अध्यक्ष व सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण सहित परिक्षेत्र के सभी स्वजातीय बंधुओं माताएं उपस्थित थे।