एनएसयूआई बस्तर जिला ग्रामीण ने शिवानंद आश्रम धरमपुरा के बच्चो के साथ भूपेश कका का मनाया जन्मदिन...




एनएसयूआई बस्तर जिला ग्रामीण ने शिवानंद आश्रम धरमपुरा के बच्चो के साथ भूपेश कका का मनाया जन्मदिन...
हैप्पी बर्थडे भूपेश कका के नारों से गुंजा आश्रम...
जगदलपुर : आज बस्तर जिला एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप के नेतृत्व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आश्रम के बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का जन्मदिन मनाया और आश्रम के बच्चों के बीच कविता प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, का आयोजन किया गया एवं विजेता को पुरस्कृत किया गया।
..इस दौरान आश्रम के बच्चों ने लगाया हैप्पी बर्थडे भूपेश कका का उदघोष लगाया..
इस अवसर पर ...... उपस्थित रहे... वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश द्विवेदी , एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कु. एम ज्योति राव , प्रदेश सचिव सोनू कश्यप , एनएसयूआई बस्तर जिला अध्यक्ष नीलम कश्यप ,बस्तर विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट , जिला महासचिव मनीष कश्यप , पूर्व बस्तर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष व छात्र नेता चैत राम कश्यप , पीजी कॉलेज महाविद्यालय अध्यक्ष कुणाल पटेल करपावंड ब्लॉक अध्यक्ष हेम कुमार बघेल , मॉडल कॉलेज महाविद्यालय अध्यक्ष अंशू नाग , छात्रावास अध्यक्ष राहुल ध्रुव , युवा नेता सुलो कश्यप , हरदास बघेल,साहिल गुप्ता, हर्षल पांडे, एवं अन्य उपस्थित थे।