दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक सेन ने हेट स्पीच को दी हवा, संविधान मे मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारो को, कुचलने का किया काम, दूरभाग्य व चिंता का विषय, संविधान के विरुद्ध दिया भाषण होना चाहिए था कार्यवाही, देश संविधान से चलता है, जनता के नौकरो से नहीं - नरेन्द्र भवानी/ छ.ग. यु. म./कांग्रेस नेता

दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक सेन ने हेट स्पीच को दी हवा, संविधान मे मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारो को, कुचलने का किया काम, दूरभाग्य व चिंता का विषय, संविधान के विरुद्ध दिया भाषण होना चाहिए था कार्यवाही, देश संविधान से चलता है, जनता के नौकरो से नहीं - नरेन्द्र भवानी/ छ.ग. यु. म./कांग्रेस नेता
दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक सेन ने हेट स्पीच को दी हवा, संविधान मे मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारो को, कुचलने का किया काम, दूरभाग्य व चिंता का विषय, संविधान के विरुद्ध दिया भाषण होना चाहिए था कार्यवाही, देश संविधान से चलता है, जनता के नौकरो से नहीं - नरेन्द्र भवानी/ छ.ग. यु. म./कांग्रेस नेता

दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक सेन ने हेट स्पीच को दी हवा, संविधान मे मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारो को, कुचलने का किया काम, दूरभाग्य व चिंता का विषय, संविधान के विरुद्ध दिया भाषण होना चाहिए था कार्यवाही, देश संविधान से चलता है, जनता के नौकरो से नहीं - नरेन्द्र भवानी/ छ.ग. यु. म./कांग्रेस नेता

जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक और कांग्रेस नेता नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी करके दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा के विधायक सेन ने उक्त कार्यक्रम मे पहुँच गैर संवैधानिक बोल को बोलकर हेट स्पीच को दी है हवा,उन्होंने कहा  जो भी धर्म परिवर्तन करायेगा उनका गर्दन काट देना चाहिए जैसा शब्द को कहना गैर संवैधानिक शब्द, जबकी विधायक सेन एक भी मामला तथ्यों के साथ करें पेस जहां धर्म परिवर्तन कराया गया हो,और एक विधायक पद मे रहकर युवाओ को गलत दिशा मे भड़का के गैर संवैधानिक बातों को उपयोग करना,संविधान का अपमान है, भारतीय संविधान मे धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है,बावजूद गुमराह करते हुवे, केवल भाजपा को प्रोजेक्ट करने के उदेश्य से ही संविधान का अपमान करते हुवे उल झूल बयान देकर युवाओ का भड़काने का कर रहें है काम !

भवानी ने बयान मे आगे कहा है की, जो नेता हत्या करने की खुलेआम बात कर रहा हो,और प्रदेश मे कानून व्यवस्था के रखवाले शांत हो, वहां कैसे संविधान का होगा परीपालन,धर्म की रक्षा करना सबका अपना अधिकार करना भी चाहिए, लेकिन देश के संविधान के ऊपर जाकर अपना भाषण मात्र करने के लिए संविधान को अपमान करते हुवे, भड़काने जैसा भाषण खुलेआम देना गलत, हम इसका पुर जोर विरोध करते है, सनातन धर्म था है और रहेगा इसमें यही बात अगर कोई विधायक या मुख्यमंत्री या प्रधानमन्त्री कहे तो कोई अचम्भा की बात नहीं, केवल धर्म विशेष साथियों को अपने तरफ साधने का प्रयास जो दीखता है, युवाओ को बड़ाने के लिए अच्छे मार्ग मे चलने, नौकरी, काम करने जैसे विषय मे कभी भाजपा के नेताओ के पास कोई शब्द नहीं, जिसे जो करना है सौंक से करें, पर संविधान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भवानी ने विधायक सेन को नसीहत देते हुवे कहा एक बार संविधान पड़ लेवें पता चल जाएगा ओ.बी.सी. कास्ट का इतिहास और वर्तमान मे वास्तव मे क्या है ओ. बी. सी. का स्थान उसके बाद धर्म के विषय मे ज्ञान बांटने करें काम !