पुरानी बस्ती नगरी को मिली सिहावा विधायक की सौगात सेड निर्माण का हुआ भूमिपूजन....

पुरानी बस्ती नगरी को मिली सिहावा विधायक की सौगात सेड निर्माण का हुआ भूमिपूजन....
पुरानी बस्ती नगरी को मिली सिहावा विधायक की सौगात सेड निर्माण का हुआ भूमिपूजन....

छत्तीसगढ़ धमतरी....

सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के कर कमलों पुरानी बस्ती नगरी के हल्बा समाज के महिलाओं द्वारा विगत दिनों विधायक निवास पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया था जिसे सहर्ष स्वीकार कर पुरानी बस्ती के महिलाओं को उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुरानी बस्ती की महिलाओं की बैठक व्यवस्था,शादी ,छट्टी,मृतक कार्य के लिए उठने बैठने के लिए शेड के लिए 9 लाख की राशि स्वीकृति प्रदान की गई जिसका आज विधिवत डॉ लक्ष्मी ध्रुव के कर कमलों भूमि पूजन किया गया ....

भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं पुरानी बस्ती में हर्ष का माहौल है ,उक्त अवसर पर नगरी नगर के कांग्रेस के वरिष्ठ सिपाही माखन भरेवा ,अनवर रजा ,गजेंद्र कंचन,रामलाल श्रीमाली,महिला कांग्रेस के श्रीमती नंदनी कंचन एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जन माताएं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे ।