CG:प्रेक्षक राम अवतार दुबे ने किया मोहभट्ठा उप निर्वाचन की तैयारियों का अवलोकन... मतगणना स्थल, नियंत्रण कक्ष एवं मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश...नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक-06 में पार्षद उप चुनाव

CG:प्रेक्षक राम अवतार दुबे ने किया मोहभट्ठा उप निर्वाचन की तैयारियों का अवलोकन... मतगणना स्थल, नियंत्रण कक्ष एवं मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश...नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक-06 में पार्षद उप चुनाव
CG:प्रेक्षक राम अवतार दुबे ने किया मोहभट्ठा उप निर्वाचन की तैयारियों का अवलोकन... मतगणना स्थल, नियंत्रण कक्ष एवं मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश...नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक-06 में पार्षद उप चुनाव

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक-06 मोहभट्ठा एवं त्रिस्तरीय पंचायत जिला बेमेतरा में उप निर्वाचन 2023 संचालन के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री राम अवतार दुबे, वन संरक्षक, कार्य आयोजन मण्डल बिलासपुर ने आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय बेमेतरा स्थित निर्वाचन कार्यालय की व्यवस्था, मतगणना स्थल का अवलोकन किया और कार्यालय द्वारा निर्वाचन हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली साथ ही शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था-शिकायत प्रकोष्ठ, शिकायत पंजी, शिकायतों का अग्रेषण, अंतिम निराकरण इत्यादि के संबंध में अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचक नामावली की रैंडम चैकिंग, ग्राम पंचायत का नाम, वार्ड क्रमांक, निरीक्षित प्रविष्टियों का विवरण, मतदान केन्द्रों की सूची, कुल महिला एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या आदि की जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने निर्वाचन हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष का अवलोकन कर प्रभारी का नाम एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
प्रेक्षक ने वार्ड क्रमांक-06 के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया और आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही मतदान केंद्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र, वार्ड का नाम, मतदान दिवस एवं समय की जानकारी प्रदर्शित करने कहा। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी धनराज मरकाम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।