CG:बेमेतरा जिले के पथर्रा में अनिश्चितकालीन धरना का तीसरा दिन...एथेनाल प्लांट बंद करने लिए महिलाए,किसान तीसरे दिन भी डटे रहे.. विधायक के नही आने से भारी आक्रोश...पंचायत चुनाव बहिष्कार का संकल्प और शपथ लिया गया

CG:बेमेतरा जिले के पथर्रा में अनिश्चितकालीन धरना का तीसरा दिन...एथेनाल प्लांट बंद करने  लिए महिलाए,किसान तीसरे दिन भी डटे  रहे.. विधायक के नही आने से भारी  आक्रोश...पंचायत चुनाव बहिष्कार का संकल्प और शपथ लिया गया
CG:बेमेतरा जिले के पथर्रा में अनिश्चितकालीन धरना का तीसरा दिन...एथेनाल प्लांट बंद करने लिए महिलाए,किसान तीसरे दिन भी डटे रहे.. विधायक के नही आने से भारी आक्रोश...पंचायत चुनाव बहिष्कार का संकल्प और शपथ लिया गया


संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में एथेनाल प्लांट  बंद करने के आज पथर्रा में तीसरे दिन भी धरना स्थल पर महिला, किसान,बच्चे सहित सभी ग्रामीण बड़ी संख्या  में उपस्थित रहे शांति पूर्ण आंदोलन का आज तीसरा दिन था एक प्रतिनिधि मंडल ,सेवानिवृत अधिकारियों, पर्यावरण विद और सामाजिक कार्यकर्ताओं से संपर्क करने के लिए रवाना हो चुकी बहुत जल्दी धरना स्थल पर इनके समर्थन के लिए उपस्थित होने की संभावना है  धरना स्थल पर चूंकि विधायक ने हर दिन समर्थन के लिए उपस्थित होने की बात कही थी लेकिन प्रथम दिन की औपचारिकता के बाद उपस्थित नहीं होने से धरना स्थल में लोगो ने निराशा व्यक्त करते नजर आए धरना स्थल पर आस पास गांव से सैकड़ों की संख्या में  हर दिन ट्रैक्टर में भर भर  कर लोग आ रहे है आज भी चार पांच ट्रैक्टर में भरकर लोग धरना स्थल पहुंचे है ।स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूली बच्चे भी धरना स्थल में पहुंचे है  आज धरना स्थल पर सभी ने शपथ और संकल्प लिया की जब तक प्लांट बंद नही होगा तब तक इस क्षेत्र में पंचायत चुनाव उसके बाद के और भी सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे धरना स्थल पर महिलाओं और बच्चों ने शानदार गीत संगीत भी प्रस्तुत करते नजर आए।धरना स्थल पर महिलाएं लोक गीत गाते भी दिखी दिन प्रति दिन आंदोलन का स्वरूप बढ़ता दिखा महिला पुरुष दोनों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है *