CG:शंकराचार्य का दिव्य आगमन, रथ पर सवार हो ग्रामीणों ने निकाली शोभायात्रा... विधायक ने की अगुवाई...भेड़नी पहुँचे जहा सैकड़ो युवाओ ने दिव्य दर्शन कर जगद्गुरु का अभिनंदन कर खूब आतिशबाजी किये व बाइक रैली के साथ धर्मध्वज लहराते हुए ग्राम सलधा पहुँचे

CG:शंकराचार्य का दिव्य आगमन, रथ पर सवार हो ग्रामीणों ने निकाली शोभायात्रा... विधायक ने की अगुवाई...भेड़नी पहुँचे जहा सैकड़ो युवाओ ने दिव्य दर्शन कर जगद्गुरु का अभिनंदन कर खूब आतिशबाजी किये व बाइक रैली के साथ धर्मध्वज लहराते हुए  ग्राम सलधा पहुँचे
CG:शंकराचार्य का दिव्य आगमन, रथ पर सवार हो ग्रामीणों ने निकाली शोभायात्रा... विधायक ने की अगुवाई...भेड़नी पहुँचे जहा सैकड़ो युवाओ ने दिव्य दर्शन कर जगद्गुरु का अभिनंदन कर खूब आतिशबाजी किये व बाइक रैली के साथ धर्मध्वज लहराते हुए ग्राम सलधा पहुँचे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज '1008' जी आज शाम 4:30 बजे सड़क मार्ग से भेड़नी पहुँचे जहा सैकड़ो युवाओ ने दिव्य दर्शन कर जगद्गुरु का अभिनंदन कर खूब आतिशबाजी किये व बाइक रैली के साथ धर्मध्वज लहराते हुए  ग्राम सलधा पहुँचे जहा जगद्गुरु शंकराचार्य के शिष्य व क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा ने दिव्य दर्शन कर गुरु के चरणों मे पुष्प अर्पण कर आशीर्वाद लिया व पूज्यगुरुदेव को रथ पर सवार करवाया गया। व 5100 माताओ द्वारा परम्परा पोशाक में कलश धारण किए हुए चतुर्भुजी मंदिर से शिवगंगा आश्रम तक ढोल बाजे की धुन पर जय जय श्रीराम के नारों के साथ पहुँचे। जहा हज़ारो भक्तो ने दिव्य दर्शन लाभ लिया।इस अवसर पर आयोजक ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद, ज्योतिर्मठ के सीईओ चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, ब्रह्मचारी परमात्मानंद ,ब्रह्मचारी केशवानंद, ब्रह्मचारी हृदयानंद सहित हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

बता दे जगद्गुरु शंकराचार्य आठ दिवसीय प्रवास पर आज ग्राम सलधा आगमन हुआ है जहां एशिया के सबसे बड़े निर्माणाधीन शिवलिंग मंदिर परिसर में आयोजित शिवमहापुराण का कथा अपने श्रीमुख से वाचन करेंगे।