CG BEMETARA:नवरात्रि रामनवमी पर वत्सला ने 9 अलग जगह कराया मेगा कन्या पूजन आयोजन

CG BEMETARA:नवरात्रि रामनवमी पर वत्सला ने 9 अलग जगह कराया मेगा कन्या पूजन आयोजन
CG BEMETARA:नवरात्रि रामनवमी पर वत्सला ने 9 अलग जगह कराया मेगा कन्या पूजन आयोजन

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा रविवार 11:00 बजे  मोहभट्टा अटल बस्ती से कोबिया नयापारा ,मानपुर तक नवरात्र रामनवमी पर 9 मोहल्ले में नन्ही कन्याओं के साथ वत्सला टीम ने  कन्या पूजन का आयोजन किया जिसमे कन्या पूजा ,भोजन के उपरांत मनभावन पठन गेम्स, श्रृंगार सामग्री ,  उपहार भेंट किया गया,कई जगह  कन्याओं के साथ उनके पालकों को भी बुलाकर बालिका शिक्षा का आज एक सदृढ़ परिवार, समाज  तथा राष्ट्र गठन में भूमिका के बारे में बताया गया बालिकाओं के आत्म सुरक्षा, आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया

इस कार्यक्रम के आयोजन में वत्सला स्वयमसेवी मीना भारती, संगीता निर्मलकर, सुनीता साहू, रागिनी कुमारी, के साथ आ बा कार्यकर्ता सरिता देवांगन ,पुष्पा साहू की  भूमिका प्रसंसनीय रही ।साथ ही संस्था कार्यकारिणी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थित रही ।