CG:दुर्ग संभाग कमिश्नर महादेव कावरे 19 मई को लेंगे बैठक..कलेक्टोरेट सभाकक्ष बेमेतरा में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :संभागायुक्त दुर्ग श्री महादेव कांवरे गुरुवार 19 मई को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष बेमेतरा में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री जी के प्रदेशव्यापी विधानसभा स्तरीय दौरे के संबंध में कमिश्नर दुर्ग द्वारा यह बैठक ली जायेगी।