दो मासूम बच्चों के सामने ही पिता की मौत..सोंढूर डैम में डूब जाने से हुई मौत.. जान के हो जाएंगे हैरान...बच्चों ने गांव पहुँच कर दी लोगों को जानकारी…..

दो मासूम बच्चों के सामने ही पिता की मौत..सोंढूर डैम में डूब जाने से हुई मौत.. जान के हो जाएंगे हैरान...बच्चों ने गांव पहुँच कर दी लोगों को जानकारी…..

छत्तीसगढ़ धमतरी.....

नगरी ब्लाक के मेचका थाना इलाके के बोइरगांव से एक दिल दहला देने वाली घटना से सामने आई है… यहां पर दो मासूम बच्चों के सामने पिता की पानी में डूबकर मौत हो गयी… बताया गया कि बीते गुरुवार दोपहर में बोइरगांव निवासी आशाराम शोरी उम्र 37 वर्ष अपने दो छोटे बच्चों को लेकर नाव से डैम नहाने गया था…जिसके बाद नाव में रखे तेल को लगाने झुक गया और डैम में गिर गया… मृतक को तैरना नहीं आता था जिससे उसकी दोनों मौसम बच्चों के सामने पानी में डूबकर मौत हो गया….. जिसके बाद दोनों बच्चे जैसे -तैसे घर पहुँचकर ग्रामीणों और परिजनों की दी…जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतक आशाराम का तलाश चालू कर दिया जिसका शव आज सुबह सोंढूर डैम में तैरता हुआ मिला… जिसे ग्रामीणों ने मिलकर बाहर निकाला और पुलिस को इस घटना की सूचना…पुलिस मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है… इधर घर का अकेला कमाने वाला आत्माराम शोरी के मौत से पूरे परिवार का रो, रोकर बुरा हाल है…