फिट काप, फिट सिटी अभियान के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रशासनिक XIऔर नागरिकXI के मध्य सदभावना मैच खेला गया जिसमें नागरिक XI विजेता रही।

फिट काप, फिट सिटी  अभियान के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रशासनिक XIऔर नागरिकXI के मध्य सदभावना मैच खेला गया जिसमें नागरिक XI विजेता रही।
फिट काप, फिट सिटी अभियान के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रशासनिक XIऔर नागरिकXI के मध्य सदभावना मैच खेला गया जिसमें नागरिक XI विजेता रही।

 

लखनपुर सितेश सिरदार:–साक्षरता मिनी स्टेडियम लखनपुर में फिट काप, फिट सिटी। अभियान के तहत थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया तथा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के संयुक्त प्रयास से सदभावना टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रशासनिक XI और नागरिक XI के मध्य दोनों ही टीम के कप्तान थाना प्रभारी आई पी एस प्रशिक्षु रॉबिंसन गुड़िया और दिनेश बारी टॉस की प्रक्रिया की गई जिसमें प्रशासनिक XI के कप्तान आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया और उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 85 रन बनाए जिसने प्रशिक्षु आरपीएस रॉबिंसन गुड़िया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग बतौर अंतिम ओवर तक टिक्कर 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया अपने टीम के लिए जहां जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया गया।

गौरतलब बात यह है कि विपक्षी टीम नागरिक XI के द्वारा 2 विकेट के नुकसान पर ही 7 ओवर की समाप्ति पर ही 86 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया वही पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल और मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू तथा नरेंद्र पांडे की अध्यक्षता में नमस्कार वितरण कराया गया जिसमें विजेता टीम को नगद 51सौ और उपविजेता को नगद 41सौ रुपए तथा बेस्ट बल्लेबाज वेस्ट गेंदबाज को अतिरिक्त पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के द्वारा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया-

वही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज काफी हर्ष का विषय है कि प्रशासन तथा नागरिक के मध्य परस्पर तालमेल और स्वास्थ्य शारीरिक फिटनेस को देखते हुए यह मैच का आयोजन किया गया और खेल की भावना का परिचय दोनों ही टीमों के द्वारा दी गई।

वही मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के द्वारा खिलाड़ियों के मांग अनुरूप स्टेडियम में दरवाजा और शौचालय निर्माण की मांग को तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया गया तथा दोनों ही टीम के और आने वाले समय में और बेहतर खेल का आयोजन करने का आश्वासन दिया गया-

वहीं थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल खेलने से मानसिक रूप से तनाव मुक्त तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है और खेल हमेशा ही आयोजन इस तरह का होना चाहिए काफी शानदार आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू के द्वारा कहा गया कि खेल से आपसी भाईचारा तथा युवा पीढ़ी को खेल में जुड़ा होना चाहिए जिससे मोबाइल नशा जैसे वस्तुओं से दूर होना चाहिए जिससे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं खेल प्रेमी नरेंद्र पांडे के द्वारा किया गया तथा आभार व्यक्त दिनेश बारी के द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन से थाना प्रभारी आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया के सहयोगी तथा एसडीएम उदयपुर अनिकेत साहू नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे स्कोरर आलोक गुप्ता सहित पटवारी काफी संख्या में उपस्थित थे तथा नगर के इस मैच को देखने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू शैलेंद्र गुप्ता पार्षद पवन कुमार अमित बारी विनेश खलखो खिलाड़ी कृपाशंकर रजवाड़ा सुनील खलखो पूर्व प्रधान नारद धीवर आमंत्रण आसिफ नूर सुनील का धर्मेंद्र मींस इकरार खान संतोष अग्रवाल विष्णु सिंह, संदीप, देवेंद्र सिंह ज्ञानचंद राहुल सिंह विवेक यादव राहुल गुप्ता धिकारी कर्मचारी गण नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।