ग्राम पंचायत तुरियाबिरा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में सम्मानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ - साथ NSUI सरगुजा जिला मीडिया प्रभारी अरबाज खान जी भी अपने टीम के साथ शामिल रहे
NSUI Surguja district media in-charge Arbaaz Khan along with his team participated in the public problem redressal camp organized in Gram Panchayat Turiyabira.




अम्बिकापुर - आज दिनांक 16 - 03 - 2023 को ग्राम पंचायत तुरियाबिरा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे 4 -5 पड़ोसी पंचायतजनो की समस्याओं के निराकरण का प्रावधान रहा,शिविर में ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर जनभागीदारी लिए एवम अपनी अपनी समस्या हेतु आवेदन जमा किए। उक्त शिविर में मुख्य रूप से धौरपुर (लुण्ड्रा) एसडीएम साहब,विकासखंड शिक्षा अधिकारी,जनपद सीईओ, पशुपालन विभाग,महिला बालविकास विभाग,उद्यान विभाग,पंचायत विभाग,वन विभाग,बिजली विभाग,मत्स्य पालन विभाग,खाद्य विभाग,इत्यादि विभाग शामिल रहे साथ ही साथ सरगुजा एनएसयूआई के जिला मीडिया प्रभारी एलहाम वारिश (अरबाज खान) जी भी अपने टीम के साथ उपस्थित रहे .