पुलिसकर्मियों का किया सम्मान



भीलवाड़ा। कोरोना महामारी में शहर की जनता
की सुरक्षा में दिन-रात जान हथेली पर रखकर
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल के पदाधिकारियो द्वारा मेवाड़ी साफा,भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान, धन्यवाद किया गया। नगर महामंत्री कमल राजपुरोहित ने बताया कि क्षेत्रिय महामंत्री चन्द्र सिंह जैन, प्रान्त मंत्री विनीत द्विवेदी, राष्ट्रीय बजरंगदल प्रान्त उपाध्यक्ष भारत गैंगट, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल तेली के सानिध्य में महानगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, सुरक्षा प्रमुख हीरा लाल कटवाल, सूरज सेन, विजय सोनी, दीपक बैरवा ने सिटी कंट्रोल रूम, शहर कोतवाली, भीमगंज थाना, सुभाषनगर थाना, प्रतापनगर थाने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, डिप्टी राहुल जोशी, शहर कोतवाल डी.पी. दाधीच का स्वागत- सम्मान किया।