मिलिट्री कंपनी नं 01 की आठ लाख इनामी महिला नक्सली समेत दो महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

मिलिट्री कंपनी नं 01 की आठ लाख इनामी महिला नक्सली समेत दो महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
मिलिट्री कंपनी नं 01 की आठ लाख इनामी महिला नक्सली समेत दो महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 

सुकमा. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिलिट्री कंपनी नं 01, प्लाटून नं 02 सेक्शन "ए" कमांडर (माड़ डीविजन) की महिला नक्सली रनिता उर्फ कोसी (पीपीसीएम) व किस्टाराम एलओएस सदस्य मड़कम पोज्जे में सक्रिय ने बिना हथियार के डीआईजी योज्ञान सिंह, एसपी सुकमा सुनील शर्मा व एएसपी ओम चंदेल के समक्ष आत्मसमर्पण किया। रनिता विगत 17 वर्षों से मिलिट्री कंपनी नं 01, प्लाटून नं 02 सेक्शन "ए" कमांडर (माड़ डीविजन) के रूप में सक्रिय रही। इस दौरान वह ताड़मेटला, तोनगुडेम व भट्टीगुड़ा-सिंदूरगुड़ा जैसे बड़ी घटनाओं में भी शामिल रही जहां बड़ी संख्या में जवान शहीद हुए थे। वहीं पोज्जे किस्टाराम एलओएस सदस्य के रूप में सक्रिय रही इस दौरान बुरकापाल व कोत्ताचेरु- भेज्जी जैसी घटनाओं में शामिल रही।

 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रनिता 17 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय रही। इस दौरान डब्बाकोन्टा केएएमएस सदस्य, कम्पनी नं 01 सदस्य, प्लाटून नं 02 सेक्शन "ए" कमांडर (माड़ डीविजन) के रूप में सक्रिय रही। जो कि इंसास हथियार अपने साथ रखती थी। वहीं आत्मसमर्पण करने के दौरान वह बिना किसी हथियार के पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण की। इस दौरान वह ताड़मेटला, तोनगुडेम व भट्टीगुड़ा-सिंदूरगुड़ा जैसे बड़ी घटनाओं में भी शामिल रही जहां बड़ी संख्या में जवान शहीद हुए थे। वहीं पोज्जे किस्टाराम एलओएस सदस्य के रूप में सक्रिय रही इस दौरान बुरकापाल व कोत्ताचेरु- भेज्जी जैसी घटनाओं में शामिल रही।

 

एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि नक्सलियों की विकास विरोधी विचार धाराओं को समझ कर रनिता व पोज्जे ने आज पुलिस के समक्ष समर्पण किया है। इन्हें शासन की योजनाओं जैसे आवास व रोजगार का लाभ दिया जाएगा।