पूर्व विधायक संतोष बाफना के नेतृत्व में किया गया कावड़ियों का स्वागत

पूर्व विधायक संतोष बाफना के नेतृत्व में किया गया कावड़ियों का स्वागत
पूर्व विधायक संतोष बाफना के नेतृत्व में किया गया कावड़ियों का स्वागत

जगदलपुर -- मिथिला समाज द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा का स्वागत पूर्व विधायक संतोष बाफना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं  द्वारा जगदलपुर के गोल बाजार चौक में स्वागत किया गया। सावन के पवित्र माह के दूसरे सोमवार को कावड़ियों और श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

            पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा बोलबम उद्घोष के साथ भगवा धारियों ने शहर को भक्तिमय बना दिया। राष्ट्रहित में धर्म के साथ हर युवा देश के विकास में आगे बढ़ रहा है। बस्तर जिला भक्तिमय हो गया है। भगवान शिव में आस्था होने के कारण यह पुनीत कार्य हो रहा है।

   इस अवसर पर योगेंद्र पांडे,श्रीधर ओझा,नरसिंग राव,बी.जयराम,अनिल लुक्कड़,संग्राम सिंह राणा,राकेश तिवारी,मनीष पारेख,अविनाश श्रीवास्तव,राजपाल कसेर,निर्मल पानीग्रही,गणेश काले,रोहित खत्री,आनंद झा,रमन चौहान,अभिषेक तिवारी,अमर झा,कमलेश पटेल,अमित कपुर,यजुवेंद्र सिंग,सतीश बाजपेयी,अनिमेष चौहान,सूरज मिश्रा,राज पांडे सहित भक्तगण मौजूद थे।