युवा कांग्रेस ने पायलट के जन्मदिवस पर किए पौधे वितरण




भीलवाड़ा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष किशन जाट के निर्देशानुसार मंगलवार को सचिन पायलट पूर्व उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के जन्मदिवस पर सूचना केंद्र चौराहे पर औषधि पौधे व फल वितरण करके युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में राहगीरों को पौधे वितरण करके जन्मोत्सव मनाया गया । निसार सिलावट ने बताया कि इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस भीलवाड़ा के सेकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, इस अवसर 251औषधीय पौधों का जिसमे तुलसी नीम पीपल आदि का वितरण कर सचिन पायलट की उम्र की दीर्घायु की कामना के साथ फलो का वितरण भी किया गया। इस मौके पर भीलवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष हेमंत शर्मा, निसार सिलावट, जिला महासचिव जेनुल शेख़, विवेक शर्मा, नारायण गुर्जर, हार्दिक सोनी, इमरान सिलावट, दीपक सहित कई युवा काग्रेस के कार्यकर्ता मौजुद थे।