अधिकारीगण,सभी समाज के प्रमुख,वरिष्ट नागरिकों ने किया वृक्षारोपण..मैदान को सुंदर सुगम और स्वच्छ बनाने के लिए सभी ने शपत लिया




सुकमा - जिला मुख्यालय से 36 किलोमीटर दूर दोरनापाल नगर पंचायत का एक मात्र खेल मैदान जिसका जीर्णोद्धार का कार्य जोरो पर है। आज उस समय खुशी का माहौल देखने को मिला जब दोरनापाल खेल मैदान को और भी सुंदर सुगम बनाने के लिए दोरनापाल में निवासरत सभी समाज के वरिष्ठ जन,व्यापारी व अधिकारीगण वृक्षारोपण करने नगर के स्कूल मैदान पहुंचे।
सभी लोगो ने मैदान के इस नए रूप को देख कर काफी तारीफ की दरअसल पिछले 15 वर्षों से इस मैदान में दो बड़े बड़े हेलीपेड के काबिज होने के चलते यहां कोई भी खेल पिछले 15 वर्षों से नही हो पाया था खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए ये हेलीपेड एक अभिशाप बन गया था । दोरनापाल में हर वर्ष अंतर्राजीय खेल का आयोजन किया जाता था अंतर्राजीय खेलो के लिए प्रसिद्ध दोरनापाल का खेल मैदान में हेलीपेड ग्रहण बन गया था।
खेल मैदान की मांग लगातार दोरनापाल के युवाओं द्वारा किया जा रहा था प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं की मांग को देखते हुए मैदान के लिए आवश्यक निर्देश दिया जिसके बाद दोरनापाल के खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू हुआ इन सब में अहम भूमिका युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय जी की है जिन्होंने खिलाड़ियों के जरूरत को समझते हुए इस मैदान को पहले सवरूप में लाने के लिए कड़ी मेहनत की।
मैदान का निर्माणकार्य पूर्ण होने को है इसी बीच आज मैदान में नगर के सभी वर्गों के लोगो की उपस्थिति में लगभग 100 से अधिक पौधारोपण किया गया इस दौरान मौजूद दोरनापाल एसडीओपी निशांत पाठक, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय,नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी, कोंटा जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा,सुरेश सिंह चौहान,राजेन्द्र वर्मा,भवर सिंह, वार्ड पार्षद झरना दुर्गा,बाबू राम यादव ,पार्षद मोनू भदौरिया,रवि मण्डल,सोनुराम यादव,धर्मेन्द्र सिंह ,मनीष शुक्ला, प्रदीप शुक्ला ,अमिन्द्र बघेल,गुलाब यादव ,माड़वी जोगा, कतरू खान,राहुल सिंह, जितेंद्र सिंह,नारायण गुप्ता,दीपक चौहान,शेख असरफ,
सोनू निषाद,सुनील नाग,नवीन कश्यप, वेंकी, अभय, गंगा,शेख आरिफ,सफीक, शीनू बाबू, लोकेश,अंकित पटेल,सुरेश, रमेश, आकाश,मोनू यादव सभी लोगो ने मैदान को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने का शपत लिया।