महिला स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं का उपयोग स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना में करें- कलेक्टर




निर्धारित समय में कार्यालय नही पहुँचने वाले कर्मचारी-अधिकारी के वेतन काटने की कार्यवाही करने के निर्देश
कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश
सुकमा - कलेक्टर विनीत नन्दनवार की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत स्थापित गौठानों में स्वसहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिए संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं का उपयोग स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना में भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित समय में कार्यालय नही पहुँचने वाले कर्मचारी-अधिकारी के वेतन काटने की कार्यवाही करने के साथ ही सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
कोविड बूस्टर डोज के टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने शेष लाभार्थियों को समय आने पर टीका लगवाने हेतु प्रोत्साहित करने और संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासन की नवीन योजना ‘‘नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना‘‘ के अंतर्गत पात्र हितग्राही बालिकाओं का चिन्हांकन के संबंध में समस्त जनपद सीईओ, नगर पंचायत/पालिका सीएमओ एवं श्रम विभाग से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र बालिका इस योजना के लाभ से वंचित नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री नन्दनवार ने स्कूलों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के गठन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और इसके गठन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सी-मार्ट के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने हमर लैब, देवगुड़ी, पेंशन प्रकरण, खाद्यान भण्डारण, वृक्षारोपण, दुब्बाटोटा मत्स्य प्रसंस्करण केन्द्र, गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी खाद उत्पादन, जाति प्रमाण पत्र आदि की विस्तृत समीक्षा की।