बेमेतरा:बारिश का पानी बस स्टैंड में भरा देख काफिला रोक संसदीय सचिव बंजारे ने देखी व्यवस्था तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करनें के दिए निर्देश




बेमेतरा(नवागढ़) :- बारिश की पानी बस स्टैंड में भरा देख काफिला रोक संसदीय सचिव ने देखी व्यवस्था नगर पंचायत सीएमओ सहित अधिकारियों को तुरंत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिया
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरूदयाल बंजारे अपने दौरा कार्यक्रम से निज निवास की ओर लौटते समय नगर पंचायत नवागढ़ के बस स्टैंड में बारिश की पानी भराव देख काफिला रोक गिरते बारिश के बीच में पानी भराव का निरीक्षण किया
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे को व्यापारियों के द्वारा पानी भराव की समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिस पर संसदीय सचिव ने नगर पंचायत के सीएमओ और अधिकारियों के साथ जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों को तुरंत मौके पर बुलाकर कार्यवाही करने निर्देश दिया
साथ ही अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि बरसात के पानी निकासी की समस्या को दुरुस्त करें ।
संसदीय सचिव के द्वारा घुटनों तक पानी में जाकर निरीक्षण कर समस्या को तुरंत निराकरण किया , जिससे व्यापारी हर्षित हो गए और इसके लिए संसदीय सचिव को धन्यवाद दिया
संसदीय सचिव के साथ जनपद पंचायत नवागढ़ उपाध्यक्ष रितेश शर्मा ,देवेंद्र साहू ( विधायक प्रतिनिधि)तिलक घोष ( अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ ) अरमान साहू, मुन्ना तंबोली ,प्रिंस डेहरे , रूप प्रकाश यादव एल्डरमैन ,दयालदास पटेल सहित नगर के गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे ।