सेन समाज के बुजुर्गों का स्वागत कर विधायक ने किया भूमिपूजन...

सेन समाज के बुजुर्गों का स्वागत कर विधायक ने किया भूमिपूजन...
सेन समाज के बुजुर्गों का स्वागत कर विधायक ने किया भूमिपूजन...

सेन समाज के बुजुर्गों का स्वागत कर विधायक ने किया भूमिपूजन

9.98 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन

सेन समाज के पदाधिकारियों ने सीएम- विधायक की जमकर की प्रशंसा

सर्व नाई सेन समाज का भवन भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न

विधायक रेखचन्द जैन ने किया सर्व नाई सेन समाज के भवन का भूमिपूजन

सर्व नाई सेन समाज के जगदलपुर मे आयोजित भवन निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम आज संपन्न हुआ।

जगदलपुर। शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के महेंद्र कर्मा वार्ड में बनने वाले सामुदायिक भवन के लिए जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भूमिपूजन किया। विधायक जैन ने सेन समाज के बुजुर्गों का स्वागत कर भूमिपूजन किया। भवन 9.98 लाख रुपये की लागत से बनेगा। भूमिपूजन पश्चात विधायक जैन के साथ समाज के वरिष्ठजन मौजूद थे।

    शहर के कुम्हारपारा क्षेत्र के इंडियन गैस गोदाम के पीछे सर्व नाई सेन समाज के लिए आबंटन भूमि  स्थल में आज जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन ने भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

सभी ने कहा कि हमारा समाज अपने भूमि व भवन के लिए तरस रहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधायक रेखचंद जैन को समाज हित में फैसले लेने के लिए कोटि- कोटि धन्यवाद दिया।

इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, गौरनाथ नाग, राजेश राय, सूर्या पाणि, हेमू उपाध्याय, विनोद कुकड़े, संदीप नवले, सेन समाज अध्यक्ष मनोज ठाकुर, किशन सेन, मन्नू सेन, पूर्व अध्यक्ष द्वय परमेश्वर व राधेश्याम, शंकर श्रीवास, राजू राव, नवनीत सरोठे, सियाराम ठाकुर, महेंद्र श्रीवास, संदीप श्रीवास, दशापीन श्रीवास, गौरी शंकर, राधे ठाकुर समेत सर्व नाई समाज के वरिष्ठ- कनिष्ठ सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।