शारीरिक परेशानियों को दूर करने एवं स्वास्थ सुकमा के उद्देश्य से एसपी सुनील की नई मुहिम पूना नर्कोंम के तहत स्वास्थ पंड़ुम की हुई शुरुवात

शारीरिक परेशानियों को दूर करने एवं स्वास्थ सुकमा के उद्देश्य से एसपी सुनील की नई मुहिम पूना नर्कोंम के तहत स्वास्थ पंड़ुम की हुई शुरुवात

*पूना नर्कोंम अभियान के तहत स्वास्थ पंड़ुम का हुआ श्री गणेश।*

सुकमा:गणेश चतुर्थी के शुभदिन पर ज़िला सुकमा पुलिस के द्वारा पूना नर्कोंम अभियान के तहत “स्वास्थ पंड़ुम”का हुआ शुभारंभ.

सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के नेतृत्व मे पूना नर्कोंम अभियान चलाया जा जिसमें सामाजिक सरोकार के लिए नई सुबह नई शुरुआत की गई है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,इसी क्रम मे आज गणेश चतुर्थी के शुभअवसर पर सुकमा पुलिस लाईन मे “स्वास्थ पंड़ुम”का शुरू किया गया,स्वास्थ पंड़ुम ज़िले के 15 जगहों पर चलाया जाएगा,अंदरूनी क्षेत्रों मे संचालित होगा,शारीरिक परेशानियों को दूर करने एवं स्वास्थ सुकमा के उद्देश्य से एसपी सुनील की नई मुहिम पूना नर्कोंम के तहत स्वास्थ पंड़ुम शुरू किया गया है.

आज शुभारम्भ के मौक़े पर सुकमा एएसपी आप्स आंजनेय वार्ष्णेय,एएसपी सुकमा ओम् चंदेल,डीएसपी नक्सल आप्स रजत नाग,रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलको,साइबर सेल प्रभारी संजय यादव,फ़िज़ो थेरपिस्ट डॉक्टर विभा शुक्ला,मलकानगिरी से आए फ़िज़ोथेरपिस्ट डॉक्टर गंगाधर गोड़ा मौजूद रहे.