जान से मारने कि धमकी,छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेस नेता नरेन्द्र भवानी को लगातार दिया जा रहा है,मसीही मानने वालों पर हों रहे हमले व इनके संवैधानिक अधिकारो कि आवाज को करते है बुलंद, भवानी नें मांगा सुरक्षा - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच




जान से मारने कि धमकी,छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेस नेता नरेन्द्र भवानी को लगातार दिया जा रहा है,मसीही मानने वालों पर हों रहे हमले व इनके संवैधानिक अधिकारो कि आवाज को करते है बुलंद, भवानी नें मांगा सुरक्षा - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच
जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेस के नेता नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया है कि छत्तीसगढ़ व बस्तर संभाग अंतर्गत मसीही मानने वाले लोगो कि न्याय हक अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करते आ रहा हूँ, बस्तर संभाग अंतर्गत कई ऐसे गांव क्षेत्र है जहां जाना तक लोगो को सोचना पड़ता है ऊन गांवो क्षेत्रों मे भी मेरा आना जाना लगातार जारी है, एक वर्ष पहले भी दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अलवा मे मेरा निजी कार्यक्रम आयोजित था जिस कार्यक्रम मे मुझे मारने कई लोग गांव आए और तो और उस कार्यक्रम मे मुझे नहीं आने कि चुनौती भी दिया गया था, बावजूद मै उस कार्यक्रम मे पहुँचा बस्तर पुलिस को जानकारी देकर और उस वक्त ग्राम मांडवा से ही मुझे पुलिस द्वारा सुरक्षा देकर उस कार्यक्रम मे लेके गए और धमकी देने वालों को स्वयं पुलिस एक दूसरे छोर तरफ रोका गया और सुरक्षा देकर कार्यक्रम को मैंने किया।
भवानी नें बयान मे कहा है कि गांव कि ओर बाजार मे अन्य होटल ढाबाओ मे अलग अलग लोगो से मुँह पर मारने पीटने कि धमकी दिया जा रहा है, संभल के रहो आगे तो तुम गए नेता जी अब से जय्दा दिन नहीं रहेगा तुम्हारा तरह तरह कि धमकियां मील रही है, पूर्व मे भी बहुत बार धमकियां मिली पर मैंने नजर अंदाज किया किन्तु इस बार धमकियां गंभीर है, आज कि परिस्थिति कुछ और इसी लिए मैंने बयान मिडिया के माध्यम से सरकार से अपील करता हूँ एवं सुरक्षा कि मांग करता हूँ, जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटे जल्द ही मामले मे बस्तर जिलाधिकारी से मील ज्ञापन सौंप मामले को संज्ञान मे लाऊंगा।