CG:ग्राम सुरूजपुरा में एक ही निर्माण कार्य का डबल भूमिपूजन

CG:ग्राम सुरूजपुरा में एक ही निर्माण कार्य का डबल भूमिपूजन

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुरूजपुरा में आज लोकार्पण में भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया है आमंत्रण कार्ड एवं बैनर के हिसाब से इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे विधायक बेमेतरा 

बता दे कि ग्राम पंचायत सरपंच बलराम पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया की  ग्राम पंचायत सुरूजपुरा में 29 /9/2021 को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र सांसद विजय बघेल के द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना राशि 24.84 रूपये का  भूमिपूजन किया जा चुका है 

सरपंच श्री पटेल ने आगे बताया की मेरे को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुआ की जो कार्य का भूमिपूजन हो चुका है उसी कार्य का भूमिपूजन 13/11/2021 को सुरूजपुरा के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डबल (पुन:) बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा कराया जा रहा है जो की गलत है निंदनीय है