कौव्हाबाहरा में आज रामधुनी झांकी प्रतियोगिता...प्रतियोगिता में विशेष झांकी प्रर्दशन पर आकर्षक पुरस्कार...

कौव्हाबाहरा में आज रामधुनी झांकी प्रतियोगिता...प्रतियोगिता में विशेष झांकी प्रर्दशन पर आकर्षक पुरस्कार...

नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कौव्हाबाहरा के बीचपारा रंगमंच भवन में प्रतिवर्षानुसार 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ अवसर पर रामधुनी झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।वहीं कौव्हाबाहरा ग्राम पंचायत के सरपंच शिवप्रसाद नेताम ने बताया सोमवार को सुबह 8 बजे से देव स्थापना के साथ रामधुनी झांकी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगी।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान की टोली को सरपंच शिवप्रसाद नेताम की ओर से 3051 रूपये नगद राशि,व्दितीय को राजकरण नेताम 2051,तृतीय को 1501 नंदकुमार मरकाम की ओर से सप्रेम भेंट किया जाएगा।प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए भारतलाल से मोबाइल नंबर 7587182036 से संपर्क कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।