हरि शेवा धाम में हुई शारदीय नवरात्रि की घट स्थापना




भीलवाड़ा। हरि शेवा धाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नौ दिवसीय नवचण्डी दूर्गा पाठ का धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन प्रारंभ हुआ प्रातः काल सत्र में मण्डल पूजन गणपति लक्ष्मी अभिषेक माता दुर्गा का अभिषेक व हवन आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा, पन्डित मोहन शर्मा ने वैदिक मन्त्रोचार के साथ सम्पन्न हुआ और माता की आरती सम्पन्न हुई और सायं कालीन सत्र में दूर्गा सप्तसती का पाठ हुआ और माता की संध्या आरती सम्पन्न हुई, साथ ही नौ दिवसीय दुर्गा सप्तशती के नौ पाठ पारायण भी किए जाएँगे। सम्पूर्ण विश्व के कल्याण एवं हर प्रकार के दुःख से निवारण हेतु नव चण्डी का धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वामी जी के साथ आश्रम के संत मायाराम, संत राजाराम, संत जगतराम उपस्थित थे।