आप पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी का जनता के समस्या पर जनसंवाद है जारी जिम्मेदार नेताओ का विकास की बातें है हवा हवाई - भवानी

आप पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी का जनता के समस्या पर जनसंवाद है जारी जिम्मेदार नेताओ का विकास की बातें है हवा हवाई - भवानी
आप पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी का जनता के समस्या पर जनसंवाद है जारी जिम्मेदार नेताओ का विकास की बातें है हवा हवाई - भवानी
आप पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी का जनता के समस्या पर जनसंवाद है जारी जिम्मेदार नेताओ का विकास की बातें है हवा हवाई - भवानी
 
ग्रामीणों को मुलभुत सुविधा से वंचित कर आराम से जिम्मेदार नेता बेहद निंदनीय विषय होगा पुर जोर विरोध - नरेंद्र भवानी
 
जगदलपुर। आप पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है की जनता की समस्या पर जनसंवाद का यात्रा जारी है जिसके तहत रोजाना यह समूह गांव गांव पहुँच ग्रामीणों से समस्याओ पर जनसंवाद कर रही है  अब तक ग्राम पंचायत बिरिंगपाल, गरावंडखुर्द, मांझीपाल, कामानार, लेंड्रा जैसे पंचायतो मे पहुंचे सभी जगह विकास के नाम पर जो दावा किया जा रहा है वह केवल और केवल कोरा झूठ है  जिसका होगा पुर जोर विरोध !
 
भवानी ने बताया की कमानार पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 मे अधूरे पड़े सी सी सड़क है और साथ ही नल योजना का कार्य भी हुवा पाईप लाइन बिछा हुवा बावजूद पानी आजतक उस नल से नहीं आया बल्कि यह सब लोग पास ही के डेढ़ किलो मीटर दूर जोंद्रागुडा के कुंवा से पानी भरकर लाते है तब इनकी पानी की जरूरते पूरी होती है जब जनता को पानी की व्यवस्था सरकार नहीं दिला सकती स्थानीय विधायक इस गंभीर समस्या से अनजान है तो कैसे जनता को मिलेगी मुलभुत सुविधा पी एच ई के जिम्मेदार अधिकारी भी है भ्रष्टाचार मे लिप्त हुवे नल जल कार्यो के तहत पाईप लाइन कार्यो का बैगर निरक्षणकरें ही कर दें रहे है अपने ठेकेदारो भुगतान और भुगत रही प्रभावित आम ग्रामीण और नेता गण बने है मुख दर्शक !
 
नगरनार ब्लाक अध्यक्ष तरुण सेन ने गरावंडखुर्द की जनसंवाद को लेकर काहा की लोग पानी को लेकर परेशान है गर्मी से भरे इस समय मे मोटर खराब हो जाता है कोई सुध लेने वाला नहीं और यहां यही हुवा है कई दिनों से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है जिम्मेदार बने है मुख दर्शक दो दो माह से राशन नहीं मिला लोगो को कोई देखने पूछने वाला नहीं बेहद शर्मनाक विषय है !
 
भवानी ने बताया है की यह जन संवाद यात्रा लगातार पुरे जगदलपुर विधानसभा मे जा रही सुबह से रात तक आम जनता से संवाद कर रही है व रात होने पर उसी गांव मे रुककर फिर सुबह से समूह यात्रा पर निकल जाती है आगामी 17 जून तक यह यात्रा रहेगा जारी !
 
इस जन संवाद यात्रा मे मुख्य रूप से शामिल बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष तरुण सेन, दरभा ब्लॉक अध्यक्ष प्रमुल कश्यप, सर्कल अध्यक्ष रमेश गोयल, रतन कश्यप, सुंदर बघेल, अनिल पोयाम, एवं अन्य साथी उपस्थित है !