राष्ट्रीय आजीविका मिशन "बिहान" में कार्यरत केडर नियमितीकरण की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन को बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद का मिला साथ




राष्ट्रीय आजीविका मिशन "बिहान" में कार्यरत केडर पीआरपी,आरबीके,FLCRP ,सक्रिय महिला,बैंक मित्र,पशु सखी एवं कृषि सखी द्वारा वेतन विसंगति व नियमितीकरण की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन को बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद का मिला साथ
एनआरएलएम योजना के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल तक पहुंचाने वाली बहनों का वेतन विसंगति को लेकर हड़ताल, भाजपा व कांग्रेस के सरकारों का महिला आर्थिक विरोधी चेहरे का प्रमाण - नवनीत चांद
जगदलपुर। बस्तर की महिलाओं को सशक्त करने वाली एनआरएलएम में कार्यरत बहनों की सभी जायज मांगों का बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का पूर्ण समर्थन का ऐलान, हड़ताल में समर्थन हेतु मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारियों के रूप में संगीता सरकार धीरज जानी अजय बघेल संतोष सिंह,ओम मरकाम,अंकिता गुरुदता उपस्थित थे।