Business Idea : आज ही शुरू करें ये व्यापार! कम लागत में होगी हर महीने बम्पर कमाई, यहाँ देखें यह धांसू बिसनेस आइडिया...
Business Idea: Start this business today itself! There will be bumper earnings every month in low cost, see here this cool business idea… Business Idea : आज ही शुरू करें ये व्यापार! कम लागत में होगी हर महीने बम्पर कमाई, यहाँ देखें यह धांसू बिसनेस आइडिया...
Coffee Shop Business :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो इससे जुड़ा काम आपको अच्छी इनकम करा सकता है. मार्केट में जबरदस्त डिमांड के कारण कॉफी शॉप अच्छी कमाई का जरिया बन गई है. इसमें आपको कम लागत के साथ अच्छा मुनाफा होगा. कॉफी शॉप के बिजनेस में आपको घाटा होने की उम्मीद न के बराबर है. जी हां, आप कम इन्वेस्टमेंट में भी इसे शुरू कर सकते हैं. कुछ लोग कॉफी शॉप के बिजनेस से लाखों की कमाई कर रहे हैं. (Coffee Shop Business)
कॉफी की दुकान कैसे खोले?
इस बिजनेस से लोग काफी कमाई कर रहे हैं. इस काम को आप छोटी सी जगह से भी शुरू कर सकते हैं. शहर या गांव कहीं भी इसे खोला जा सकता है. इस बिजनेस का सेटअप करने के लिए आपको जगह के साथ सामान, मार्केटिंग आदि की जरूरत होती है. सही से मार्केटिंग करने पर आपका बिजनेस आगे बढ़ सकेगा. (Coffee Shop Business)
सामान और लागत :
कॉफी बनाने के लिए आपको कुछ समान की जरूरत होती है, जैसे : टेबलस्पून कॉफी पाउडर, टीस्पून चीनी, चॉकलेट पाउडर, पानी, Drip Coffee Maker Machine आदि. आपको कॉफी के बिजनेस के लिए एक नॉर्मल स्पेस के साथ मशीन तक में 5 लाख तक का निवेश का करना पड़ेगा. यहां पर आप अलग-अलग फ्लेवर की कॉफी की बिक्री कर हर महीने 50000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. (Coffee Shop Business)
कॉफी शॉप के लिए जगह :
आपको अपनी दुकान ऐसी जगह खोलनी चाहिए, जहां लोगों का आना-जाना ज्यादा हो. साथ ही आसपास का माहौल भी अच्छा हो और साफ-सफाई पर फोकस हो. आप इस बिजनेस को अपने घर के पास भी शुरू कर सकते हैं. (Coffee Shop Business)
Sandeep Kumar
