Home Loan Tips News: बढ़ती EMI से हैं परेशान! तो इन तरीको को करें फॉलो, जल्द मिलेगा छुटकारा...
Home Loan Tips News: Worried about rising EMI! So follow these methods, you will get relief soon. Home Loan Tips News: बढ़ती EMI से हैं परेशान! तो इन तरीको को करें फॉलो, जल्द मिलेगा छुटकारा...




Home Loan Tips News :
नया भारत डेस्क : पिछले कुछ महीनों से आरबीआई ने लोन की ब्याज दरों में कई बार बढ़ोतरी की है. मौजूदा समय में लोन पर ब्याज 6.5 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी हो गया है. वहीं, अप्रैल में 20 साल की अवधि पर लिए गए होम लोन की अवधि 30 से बढ़कर 32 साल हो गई है. ऐसे में इसे जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए. (Home Loan Tips News)
होम लोन को कम करने के लिए लंबी अवधि की बजाय 10 से 15 साल की ही अवधि चुनें, ताकि आपको ज्यादा ब्याज न देना पड़े और लोन भी चुका दिया जाए. जब भी आपके पास रकम हो तो प्रीपेमेंट कर लें. इसके जरिए आप लोन का 60 से 70 फीसदी भुगतान करते हैं, जिससे ईएमआई का बोझ कम हो जाता है. (Home Loan Tips News)
लोन की रकम कम करके अपनी ईएमआई बढ़ाने पर ध्यान दें, ताकि आपका लोन जल्द से जल्द चुकाया जा सके. आमदनी के साथ आप ईएमआई भी बढ़ा सकते हैं. 20 साल के लिए 7.5 प्रतिशत पर 40 लाख रुपये के होम लोन पर ईएमआई 5,000 रुपये बढ़ाकर, कोई ब्याज खर्च में लगभग 8 लाख रुपये बचा सकता है और सात साल पहले कर्ज मुक्त हो सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, लोन प्रीपेमेंट तभी करना चाहिए जब आपके पास अतिरिक्त पैसा हो और आप जल्द से जल्द लोन चुकाना चाहते हों. (Home Loan Tips News)