EPFO Latest : इंतजार खत्म! इस दिन पीएफ अकाउंट में आएंगे 81,000 रुपये, ऐसे चेक करें बैंक बैलेंस...
EPFO Latest: Wait is over! 81,000 rupees will come in PF account on this day, check bank balance like this EPFO Latest : इंतजार खत्म! इस दिन पीएफ अकाउंट में आएंगे 81,000 रुपये, ऐसे चेक करें बैंक बैलेंस...




PF Interest Rate:
अगर आप नौकरी करते हैं और आपका पीएफ कटता हैं.तब मैं हाज़िर हूं आपके लिए मीडिया के हवाले से अच्छी ख़बर लेकर. दरअसल जल्द हीं केंद्र सरकार आपके प्रोविडेंट फंड(Provident Fund) के ब्याज का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर करने जा रही है. त्योहार से पहले ही देश के 6 करोड़ लोगों के खाते में पैसा आ सकता है. बता दें नौकरीपेशा लोगों के खाते में जल्द ही पीएफ के ब्याज (PF interest rate) का पैसा आ सकता है. हालांकि EPFO की तरफ से पैसा ट्रांसफर करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. (PF Interest Rate)
8.1 फीसदी की दर से मिलेगा ब्याज
आपको बता दें इस समय नौकरीपेशा कर्मचारियों को 8.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. यह पिछले 40 सालों का सबसे लो लेवल है. वहीं, इससे पहले सरकार कर्मचारियों को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही थी.
आइए आपको बताते हैं कि किसके खाते में आएगा कितना पैसा-
अगर आपके प्रोविडेंट फंड अकाउंट में 10 लाख रुपये हैं तो आपको 81000 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे.
इसके अलावा अगर आपके खाते में 7 लाख रुपये हैं तो आपको 56700 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे.
अगर आपके पीएफ अकाउंट में 5 लाख रुपये हैं तो आपको 40500 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे.
वहीं, अगर आपके खाते में 1 लाख रुपये हैं तो आपको 8100 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. (PF Interest Rate)
आइए आपको बताते हैं कि आप बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं-
1. Missed Call से जानें बैलेंस
आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है.
2. Online चेक करें बैलेंस
1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा. (PF Interest Rate)
3. UMANG App पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
1. इसके लिए आप अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करें.
3. यहां आप 'व्यू पासबुक' पर क्लिक करें. इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. (PF Interest Rate)
4. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस
अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी. आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है. पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है. (PF Interest Rate)
ब्याज की गणना 2022( जानिए आपको कितना मिलेगा?)
- अगर आपके खाते में ₹1 लाख हैं तो ₹8,100 आएंगे.
- अगर आपके पीएफ खाते में ₹5 लाख हैं तो ब्याज के ₹40,500 आएंगे.
- अगर आपके पीएफ खाते में ₹7 लाख हैं तो ब्याज के रूप में ₹56,700 मिलेंगे.
- अगर आपके पीएफ खाते में ₹10 लाख हैं तो ब्याज के रूप में ₹81,000 मिलेंगे. (PF Interest Rate)