CG स्कूल ब्रेकिंग: शिक्षक दिवस पर CM भूपेश की बड़ी घोषणा…छत्तीसगढ़ी बोली को आगे लाने नई पहल….सप्ताह का एक दिन सभी स्कूलों में छत्तीसगढ़ बोली को रहेगा समर्पित,पढ़िए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं.....
CG School Breaking: CM Bhupesh's big announcement on Teacher's Day…New initiative to bring forward Chhattisgarhi dialect….One day of the week will be dedicated to Chhattisgarhi dialect in all schools रायपुर । सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा की है। इसके मुताबिक सप्ताह का एक दिन सभी स्कूलों में छत्तीसगढ़ बोली को समर्पित रहेगा। यह दिन आदिवासी बोली और छत्तीसगढ़ी भाषा को समर्पित रहेगा। भारतीय परंपरा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संस्कृत में भी पढ़ाई होगी।




CG School Breaking: CM Bhupesh's big announcement on Teacher's Day…New initiative to bring forward Chhattisgarhi dialect…
रायपुर । सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा की है। इसके मुताबिक सप्ताह का एक दिन सभी स्कूलों में छत्तीसगढ़ बोली को समर्पित रहेगा। यह दिन आदिवासी बोली और छत्तीसगढ़ी भाषा को समर्पित रहेगा। भारतीय परंपरा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संस्कृत में भी पढ़ाई होगी।
नवा रायपुर में उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के वर्चुअल शिलान्यास के मौके पर सीएम ने यह घोषणा की। नवा रायपुर के सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय आवासीय शिक्षण संस्थान की स्थापना छत्तीसगढ़ उत्कृष्ट विद्यालय सोसायटी के संचालन में होगी। 6वीं से 12वीं तक कुल 700 छात्र छात्राओं के लिए 20 एकड़ के परिसर में इसे विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया बालवाड़ी योजना का शुभारंभ नई शिक्षा नीति के अनुरूप 05 से 06 वर्ष आयु के बच्चों के लिए शुरू की गई हैं बालवाड़ियां
बालवाड़ी के माध्यम से सीखने के लिए प्रोत्साहित होंगे बच्चे
स्कूल के माहौल के लिए किया जा सकेगा बच्चों को तैयारहर बालवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के अतिरिक्त संबद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक की भी होगी तैनाती सहायक शिक्षक को हर माह मिलेगा 500 रुपए का मानदेय