CG- कोरोना BREAKING: इन जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए... आज मिले इतने नए मरीज...देखें Corona Bulletin...

corona virus update chhattisgarh 2 october 2022 कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 18 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है

CG- कोरोना BREAKING: इन जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए... आज मिले इतने नए मरीज...देखें Corona Bulletin...
CG- कोरोना BREAKING: इन जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए... आज मिले इतने नए मरीज...देखें Corona Bulletin...

corona virus update chhattisgarh 2 october 2022

रायपुर 2 October 2022। कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 18 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 415  हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update)

 

 

आज 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 21 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।  (Chhattisgarh corona update)

 

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1176381  मरीज मिले हैं. जिसमें से 1161832 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या415 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14134 मौतें  हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)

छत्तीसगढ़ में आज 1 हजार 410 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.28 प्रतिशत


• आज 02 अक्टुबर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.28 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 1 हजार 410 सैंपलों की जांच में 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


• प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 09 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 04 जिलों में 01 से 05 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही


• प्रदेश में आज 02 अक्टूबर को 09 जिलों बस्तर, कांकेर, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव एवं रायपुर से 01-01, बिलासपुर से 02, बलौदाबाजार से 03, दुर्ग से 07 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई
नया मामला नहीं आया है।


● प्रदेश में आज 01 से 05 के मध्य 04 जिले कबीरधाम में 01, कोंडागांव एवं मुंगेली में 02-02, कोरिया में 04 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।


● प्रदेश में आज 06 जिले नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, सूरजपुर, दंतेवाड़ा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।