Mahindra Thar E Eoncept : महिंद्रा थार अब इलेक्ट्रिक अवतार में देगी दस्तक, जानिए कब होगी लॉन्च...
Mahindra Thar E Eoncept: Mahindra Thar will now knock in electric avatar, know when it will be launched... Mahindra Thar E Eoncept : महिंद्रा थार अब इलेक्ट्रिक अवतार में देगी दस्तक, जानिए कब होगी लॉन्च...




Mahindra Thar E Eoncept :
नया भारत डेस्क : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर कार थार के इलेक्ट्रिक वर्जन का कॉन्सेप्ट टीजर जारी किया है। थार के इस कॉन्सेप्ट वर्जन को कंपनी 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होने वाले ‘फ्यूचरस्केप’ इवेंट में पेश करने वाली है। इसका नाम थार.ई (THAR.e) होगा। भारतीय ऑटोमेकर अपने इवेंट में थार.ई के अलावा ग्लोबल ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म और एक पिक-ट्रक का कॉन्सेप्ट भी शोकेस करेगी। हाल ही में इन दोनों कारों को भी टीज किया गया था। (Mahindra Thar E Eoncept)
टीजर में क्या
सोशल मीडिया पर दिखाए गए टीजर में इलेक्ट्रिक कार की टेल लाइट और THAR.e की बैजिंग को दिखाया गया है। इलेक्ट्रिक थार की टेल लाइट मौजूदा थार की डिजाइन लेंग्वेज को बनाए रखती है। यानी कंपनी कार के एक्सटीरियर डिजाइन को बरकरार रख सकती है। क्योंकि, महिंद्रा थार का रेट्रो लुक इसकी पॉपुलरिटी का सबसे बड़ा कारण है। हालांकि, इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस नजर आएंगे। (Mahindra Thar E Eoncept)
इसके साथ कंपनी ने कहा कि, ‘इलेक्ट्रिक विजन के साथ एक लीजेंड ने फिर से जन्म लिया। फ्यूचर में आपका स्वागत है।’ महिंद्रा ने अगली पोस्ट में कहा, ‘हमारी इंक्रेडेबल जर्नी का नेक्स्ट स्टेप इस स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा ‘फ्यूचर स्केप’ इवेंट में पेश किया जाएगा, जो हमारे गो ग्लोबल विजन का एक ऑटो और फार्म शोकेस है।’ (Mahindra Thar E Eoncept)
नए प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड हो सकती है THAR.e
फिलहाल कार के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी कार को मौजूदा थार के प्लेटफॉर्म पर ही डेवलप कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा बैटरी और मोटर जैसे इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स को असेम्बल करने के लिए मौजूदा थार के प्लेटफॉर्म में चेंजेस कर सकती है। (Mahindra Thar E Eoncept)
कंपनी Thar.e के लिए एक नया और स्पेशल इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म भी डेवलप कर सकती है। हालांकि, महिंद्रा के पास एक INGLO इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म भी है, जिस पर वह अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV मॉडल तैयार किया जा रहा है। (Mahindra Thar E Eoncept)