LML Electric Bike: LML की पहली इलेक्ट्रिक बाइक के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल से भी उठा पर्दा, बेहतरीन रेंज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स...

LML Electric Bike: With LML's first electric bike, the curtain has also been lifted from the electric bicycle, the best features are the best with the best range... LML Electric Bike: LML की पहली इलेक्ट्रिक बाइक के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल से भी उठा पर्दा, बेहतरीन रेंज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स...

LML Electric Bike: LML की पहली इलेक्ट्रिक बाइक के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल से भी उठा पर्दा, बेहतरीन रेंज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स...
LML Electric Bike: LML की पहली इलेक्ट्रिक बाइक के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल से भी उठा पर्दा, बेहतरीन रेंज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स...

LML Electric Bike : 

 

नया भारत डेस्क : LML ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक साइकिल से पर्दा उठा दिया है. कंपनी की ये पहली इलेक्ट्रिक बाइक और ई साइकिल है. विंटेज स्कूटर वेस्पा से फेमस हुई बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी का मार्केट भारत में टूट गया था. जिसके बाद कंपनी को अपना प्रोडक्शन बंद करना पड़ा था. मगर LML ने भारत में अपना कारोबार फिर से शुरू करने की तैयारी की है। कंपनी इस बार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मार्केट को कैप्चर करना चाहती है. इसके लिए LML इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्टिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है. (LML Electric Bike)

LML कम्पनी ने भारत के लिए तीन अलग-अलग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स डिज़ाइन किए हैं. जिन्हे लॉन्च लॉन्च किया जाएगा। इनमे LML Moonshot, LML Star और LML Orion हैं. अगले साल तक इन तीनों Ev को कंपनी भारत में लॉन्च कर देगी। (LML Electric Bike)

भारत में LML की वापसी

करीब 5 साल पहले LML ने भारत में अपना प्रोडक्शन रोक दिया था, क्योंकी वक़्त और डिमांड के हिसाब से कंपनी खुद को अपडेट नहीं कर पा रही थी. उस वक़्त LML सिर्फ पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर और बाइक जैसे LML Freadom का प्रोडक्शन करती थी. मगर अब कंपनी ने EV मार्केट में अपनी किस्मत आजमाने की सोची है. (LML Electric Bike)

LML Electric Cycle

LML Orion: कंपनी ने अपनी पहले इलेक्ट्रिक बाइसिकिल LML Orion को पेश किया है जो GPS कंट्रोल के साथ आती है. भारत से पहले इस साइकल हो इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि तीनों टू व्हीलर्स अगले साल तक भारत में लॉन्च कर दिए जाएंगे. (LML Electric Bike)

LML Electric Scooter

LML Star: कंपनी ने Star नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी पर्दा उठाया है जो मैक्सी स्कूटर जैसी दिखाई देती है. (LML Electric Bike)

LML Electric Bike

LML Moonshot: LML ने इलेक्ट्रिक डर्क बाइक LML Moonshot पेश की है. जिसकी Top Speed सिर्फ 70Kmph है. वैसे मार्केट में Torke जैसी कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक के मामले में काफी आगे बढ़ चुकि हैं. (LML Electric Bike)