Railway News : इस रेलवे स्टेशन पर QR CODE की व्यवस्था, स्कैन से मिलेगी ट्रेनों की जानकारी....शुरू हुआ ट्रेन टिकट चेकिंग का नया सिस्टम...
Railway News: Arrangement of QR CODE at this railway station, information about trains will be available from scan…. New system of train ticket checking started… Railway News : इस रेलवे स्टेशन पर QR CODE की व्यवस्था, स्कैन से मिलेगी ट्रेनों की जानकारी....शुरू हुआ ट्रेन टिकट चेकिंग का नया सिस्टम...




Railway News :
नया भारत डेस्क : कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के चलते देश के कुछ रेलवे स्टेशनों पर संपर्क रहित टिकट जांच और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को बढ़ावा देने के लिए कॉन्टेक्टलेस टिकट चेकिंग सिस्टम (Contact Less Ticket Checking) लागू किया है. रेलवे दिन प्रतिदिन हाईटेक होता जा रहा है और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने दी दिशा में हर दिन आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन का इंक्वायरी सिस्टम हाईटेक होने की दिशा में आगे बढ़ा है. इस रलवे स्टेशन पर अब क्यूआर कोड से ट्रेनों के आवागमन की जानकारी मिलने लगी है. इससे पूछताछ काउंटर पर लगने वाली भीड़ से राहत मिलेगी. (Railway News)
इस तकनीक से एक बार क्यूआर कोड स्कैन करने पर चार घंटे तक मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी मिलेगी. इसके लिए यात्रियों को केवल एक बार अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. इसके बाद चार घंटे तक आने-जाने वाले ट्रेनों की जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी. इससे यात्रियों को पूछताछ काउंटर की भिड़ से राहत मिल जाएगी. (Railway News)
वहीं, इसके साथ-साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन के पूछताछ केंद्र में एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया है, जहां से यात्री ट्रेनों के आने-जाने के समय की जानकारी ले सकेंगे. इसके लगने से भी पूछताछ केंद्र पर दिखने वाली भीड़ कम हो गई है. इंक्वायरी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि क्यूआर कोर्ड लगाया गया है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है. वहीं, पूछताछ केंद्र पर भीड़ भी कम है. (Railway News)