Ather 450X: Ather 450X ने लांच होते ही EV सेक्टर में बनाया अपना दबदबा, खरीदने के लिए लोगों में मची होड़, जाने इसकी खासियत और कीमत...

Ather 450X: Ather 450X created its dominance in the EV sector as soon as it was launched, there was a race among people to buy it, know its features and price... Ather 450X: Ather 450X ने लांच होते ही EV सेक्टर में बनाया अपना दबदबा, खरीदने के लिए लोगों में मची होड़, जाने इसकी खासियत और कीमत...

Ather 450X: Ather 450X ने लांच होते ही EV सेक्टर में बनाया अपना दबदबा, खरीदने के लिए लोगों में मची होड़, जाने इसकी खासियत और कीमत...
Ather 450X: Ather 450X ने लांच होते ही EV सेक्टर में बनाया अपना दबदबा, खरीदने के लिए लोगों में मची होड़, जाने इसकी खासियत और कीमत...

Ather 450X : 

 

नया भारत डेस्क : ऐथर एनर्जी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइन-अप को विस्तार देते हुए 3 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जो कि ऐथर 450एस (Ather 450S) के साथ ही ऐथर 450एक्स (Ather 450X) के 2.9kWh और 3.7kWh मॉडल हैं। जहां ब्रैंड न्यू ऐथर 450एस की एक्स शोरूम प्राइस 1,29,999 रुपये है, वहीं ऐथर 450एक्स के 2.9kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,38,000 रुपये और 3.7kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,44,921 रुपये है। लुक और फीचर्स में ऐथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बेहतर और अत्याधुनिक हो गए हैं। चलिए, अब इनके बारे में विस्तार से बताते हैं। (Ather 450X)

Ather 450x Price

एथर के इस स्कूटर का नया वेरिएंट छोटी बैटरी (2.9 kWh) के साथ उतारा गया है, ये मॉडल दो वेरिएंट्स में आप लोगों को मिलेगा एक कोर और दूसरा प्रो. कोर वेरिएंट की कीमत 1,37,999 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जो 1,52,999 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. इस मॉडल में छोटी बैटरी दी गई है लेकिन इसके वाबजूद भी ये स्कूटर 3.3 सेकंड में ही 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेगा. (Ather 450X)