Traffic Challan: बड़ी रहत! अब इन 5 चीजों का नहीं कटेगा चालान, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने दी ये जानकारी, जान ले...
Traffic Challan: Big relief! Now challan will not be issued for these 5 things, Union Transport Minister gave this information, know... Traffic Challan: बड़ी रहत! अब इन 5 चीजों का नहीं कटेगा चालान, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने दी ये जानकारी, जान ले...




Traffic Challan :
नया भारत डेस्क : कुछ लोगों के साथ पुलिस द्वारा अजीब तरह से चालान काटने का अनुभव हुआ होगा। जब आपको लगा हो कि आपने कुछ गलत नहीं किया लेकिन फिर भी पुलिस की ओर से आपका चालान काटा गया होगा। इस खबर में हम ऐसे ही पांच कारणों की जानकारी दे रहे हैं। जिनके मुताबिक पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती। (Traffic Challan)
चप्पल पहनने पर चालान-
आपको भी इस बात की जानकारी नहीं होगी कि चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर आपका चालान नहीं हो सकता। असल में कार चलाते समय अगर आपने चप्पल पहनी है तो पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती। कार चलाते समय स्पीड लिमिट में रहना और सीट बेल्ट पहनना काफी जरूरी होता है। (Traffic Challan)
गाड़ी का शीशा गंदा होने पर-
गाड़ी का शीशा गंदा होने पर भी पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती। मोटर व्हीकल अधिनियम के मुताबिक शीशे के गंदे होने पर चालान नहीं काटा जा सकता।
आधी बांह की टी शर्ट पहनने पर-
पुलिस की ओर से आपका तब भी चालान नहीं काटा जा सकता जब आपने आधी बांह की टी शर्ट पहनी हो।
लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर-
मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर भी आपका चालान नहीं किया जा सकता। ऐसा करना पूरी तरह से गलत है।
गाड़ी में अतिरिक्त बल्ब रखने पर-
कार में अतिरिक्त बल्ब ना होने पर भी पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी थी जानकारी-
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री के आधिकारिक अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई थी। हालांकि ये ट्वीट सितंबर 2019 में किया गया था। जिसमें उन्होंने ऐसे पांच कारणों की जानकारी दी थी जिनमें पुलिस की ओर से चालान नहीं किया जा सकता। (Traffic Challan)