EPFO Update: नौकरी करने वालों के लिए आई खुशखबरी, इस दिन आने वाला है EPFO के ब्याज का पैसा, श्रम मंत्री ने दी जानकारी...
EPFO Update: Good news for the employed, EPFO's interest money is going to come on this day, Labor Minister gave information... EPFO Update: नौकरी करने वालों के लिए आई खुशखबरी, इस दिन आने वाला है EPFO के ब्याज का पैसा, श्रम मंत्री ने दी जानकारी...




EPFO Update News :
नया भारत डेस्क : लोग नौकरी छोड़ने के बाद अकसर लोग अपने एम्प्लॉय प्रॉविडेंट फंड (EPF) का पूरा पैसा निकाल लेते हैं. अगर आप भी EPFO के ब्याज का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपके खाते में मोटा पैसा आने वाला है. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस बारे में जानकारी दी है. (EPFO Update News)
नौकरी करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी EPFO के ब्याज का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपके खाते में मोटा पैसा आने वाला है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अभी तक वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज (epfo interest 2021-22) का पैसा कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर नहीं किया है, जिसको लेकर चिता जताई गई है. हालांकि वित्त वर्ष के लिए ब्याज (epfo interest) को पिछले साल जून में ही अप्रूव्ड कर दिया था. (EPFO Update News)
8.1 फीसदी मिल रहा है ब्याज :
केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अगुवाई वाले ईपीएफओ के सीबीटी ने मार्च, 2022 में 2021-22 के लिए 8.1 फीसदी के ब्याज को मंजूरी दी थी. बता दें यह पिछले चार दशकों की सबसे निचली दर हैं. (EPFO Update News)
दिसंबर में जोड़े 14.93 लाख नए सदस्य
EPFO ने दिसंबर 2022 में शुद्ध रूप से 14.93 लाख नए सदस्य जोड़े हैं. एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह दो फीसदी ज्यादा हैं. श्रम मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. EPFO की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर, 2022 में सदस्यों की संख्या में 14.93 लाख का इजाफा हुआ है. (EPFO Update News)
मंत्रालय ने दी जानकारी :
मंत्रालय ने कहा है कि यदि पिछले साल के समान महीने से तुलना की जाए तो दिसंबर, 2022 में इससे पिछले साल के समान महीने की तुलना में सदस्यों की संख्या 32,635 अधिक बढ़ी है. श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के पेरोल आंकड़े भी जारी किए हैं. इनसे पता चलता है कि दिसंबर, 2022 में ईएसआईसी के साथ 18.03 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं. (EPFO Update News)
किस आयु के कितने सदस्य हैं?
नए जुड़े सदस्यों में सबसे अधिक 2.39 लाख 18 से 21 साल के आयु वर्ग के हैं. 22 से 25 साल के आयु वर्ग में 2.08 लाख नए सदस्य जोड़े गए हैं. कुल नए सदस्यों में से 55.64 फीसदी 18 से 25 साल आयु वर्ग के हैं. (EPFO Update News)
8.02 लाख सामाजिक सुरक्षा के तहत आए :
सालाना आधार पर तुलना करने पर पता चलता है कि दिसंबर, 2022 में दिसंबर, 2021 की तुलना में ईएसआई योजना में अंशदान देने वाले कर्मचारियों की संख्या 14.52 लाख अधिक रही है. EPFO द्वारा दिसंबर, 2022 में जोड़े गए 14.93 लाख नए सदस्यों में से 8.02 लाख पहली बार इस सामाजिक सुरक्षा के तहत आए हैं. (EPFO Update News)