Airtel Recharge : सिर्फ 99 रूपए के रिचार्ज में मिल रहा है अनलिमिटेड 5G डेटा, जानिए प्लान की खासियत...
Airtel Recharge: Unlimited 5G data is available in just Rs 99 recharge, know the features of the plan... Airtel Recharge : सिर्फ 99 रूपए के रिचार्ज में मिल रहा है अनलिमिटेड 5G डेटा, जानिए प्लान की खासियत...




Airtel Recharge :
नया भारत डेस्क : Airtel कंपनी ने Unlimited Data वाला सस्ता प्लान लॉन्च कर गदर मचा दिया है। दरअसल, एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 99 रुपये का अनलिमिटेड डेटा पैक लॉन्च किया है। वैसे तो एयरटेल के पास अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के हिसाब से ढेर सारे प्लान्स हैं लेकिन डेटा पैक तब काम में आते हैं, जब यूजर्स अपने मौजूदा प्लान के साथ मिलने वाले डेटा कोटा को खत्म कर लेते हैं। ग्राहकों की इसी जरूरत को देखते हुए अब कंपनी ने 99 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान में क्या खास है, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ … (Airtel Recharge)
एयरटेल के Rs 99 के पैक पर अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है, जिसके जरिए जमकर इंटरनेट चला सकते हैं। ओटीटी पर कंटेंट देखना हो या ऑनलाइन मूवी। यूट्यूब से लेकर फेसबुक तक बिना टेंशन के एक्स्प्लोर कर सकते हैं। इस रिचार्ज पर दो दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। एक और जरूरी बात, जो यूजर को ध्यान रखनी होगी कि एक दिन में 20 जीबी डेटा यूज होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps पर सिमट जाती है। (Airtel Recharge)
जिन यूजर्स को लगता है कि एयरटेल के 99 रुपये के डेटा पैक पर 2 दिन की वैलिडिटी नाकाफी है, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि अनलिमिटेड डेटा का ऑफर सिर्फ इसी पैक पर मिल रहा है। इसी प्राइस रेंज में RS 98 का भी एक डेटा पैक उपलब्ध है, जिसके साथ 5जीबी डेटा दिया जाता है और वैलिडिटी मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ जुड़ जाती है। (Airtel Recharge)
कई और डेटा पैक एयरटेल की ओर से ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें 301 रुपये का डेटा रिचार्ज भी खास है। इस प्लान पर 50GB डेटा मिलता है और वैलिडिटी भी मौजूदा वैलिडिटी के साथ जुड़ जाती है। कंपनी के पास 49 रुपये का डेटा वाउचर भी है। इसकी वैलिडिटी एक दिन की है और यूजर को 6 जीबी डेटा मिलता है। इन डेटा वाउचर्स का फायदा वो यूजर्स उठा सकते हैं, जिनके पास एयरटेल का कोई भी वैलिडिटी प्लान मौजूद है और अलग से डेटा की जरूरत आ गई है। (Airtel Recharge)